जद्दा में फॉर्मूला वन रेस की तैयारियां जोरों पर हैं जहां 25 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच में दुनिया के सबसे बेहतरीन राइडर अपनी कला का जौहर दिखाने वाले हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा के कॉर्निश पर तैयार किए गए कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं।
खयाल रहे कि इससे पहले भी जद्दा में फॉर्मूला वन रेस किया जा चुका है जिसमें दुनिया के जाने-माने राइडर अपनी भागीदारी कर चुके हैं। प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इस बार रेस की शुरुआत स्थानीय समय के अनुसार 8:00 बजे रात को किया गया है ताकि टीवी स्क्रीन पर दुनियाभर प्रशंसकों को मुकाबला देखने का मौका मिल सके।
कॉर्निश पर ट्रैक के पास खूब सूरत रंगो से प्रशंसकों का स्वागत किया जाएगा और इस संबंध में विभिन्न गतिविधियों को भी आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इस रेस को देखने के लिए आने वाले लोगों की दिलचस्पी के लिए हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न गतिविधियां में रखी गई है।
इसके अलावा स्थानीय और वैश्विक ब्रांड वाले विभिन्न रेस्टोरेंट को सेवाओं का मौका दिया गया है ताकि यहां पर आने वाले लोग इसका आनंद उठा सके और रेस के मजे को दोगुना कर सकें।