सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 10 टीम से संबंध रखने वाले करीब 20 देश के राइडर के बीच में स्थानीय समय के मुताबिक शाम के करीब 8:00 बजे मुकाबला होने वाला है।
इसके अलावा रेस ट्रैक पर अनुभवी ड्राइविंग के दौरान वैश्विक राइडर शोमार्क इस घटना का शिकार हुए हैं। हालांकि उन्हें कोई ऐसा खतरनाक नुकसान नहीं हो पाया है।
सऊदी अरब लीग कार औऱ मोटर बाइक के प्रमुख शहजादा खालिद बिन सुल्तान ने बताया है कि रेस में शोमार्क शामिल होने वाले हैं।
गौरतलब है कि इस हादसे के कारण उनकी गाड़ी को नुकसान काफी ज़्यादा हुआ है। लेकिन वह खुद बिल्कुल सुरक्षित है और निजी तौर पर उनकी खैरियत के बारे में मालूम किया गया है कि वह बिल्कुल ठीक है।
ख्याल रहे की प्रशासन के द्वारा कॉर्निश पर रेस ट्रैक में कई और जरूरी परिवर्तन किए गए हैं। इसका मकसद यह है कि मुकाबले को अत्यधिक दिलचस्प बनाया जाए।
जद्दा के कॉर्निश पर फॉर्मूला वन रेस ट्रेक दुनिया के सबसे फ़ास्ट ट्रैक है। जिसमें बेहद तेज रफ्तार के साथ 322 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ की जा सकती है।