Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के पहले विंटर ओलंपिक स्क्वाड के कप्तान यूसुफ कर्दी ओलम्पिक जीतने के लिए पूरी तरह तैयार

Facebook Ad 1200x628 px 93

सऊदी अरब के पहले विंटर ओलंपिक स्क्वाड के कप्तान यूसुफ कर्दी स्नोबोर्डिंग के मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए प्रतिदिन करीब 8 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग में बिजी हो चुके हैं। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीने में चीन के शहर बीजिंग में होने वाले ओलंपिक के लिए सऊदी अरब से छह खिलाड़ियों की टुकड़ी को रवाना किया जा रहा है।

 

Advertisement

अमेरिका में पैदा होने वाले 28 साल के यूसुफ करदी स्नोबोर्ड के खिलाड़ी के तौर पर अपने पिता के पूर्वजों की पावन भूमि का झंडा ऊंचा करेंगे उन्होंने यह चैलेंज बहुत ही जोश के साथ कबूल किया है।

t 65b4278c62014c

यूसुफ ने बताया कि मेरे लिए जो चीज बहुत ही ज्यादा प्रभावित करने वाली है। वह यह है कि सऊदी अरब एक रेगिस्तानी देश है जहां इस खेल के लिए बर्फबारी के मौके और ऑप्शन नहीं है इसके बावजूद खेलों के मुकाबले के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।

3016816 320748799

यूसुफ ने बताया कि स्पेन के शहर में बार्सीलोना में रविवार को होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई गेम में हिस्सा ले रहे हैं। और टॉप थ्री में जगह बनाने के लिए इरादा रखते है।

Advertisement

1345161 1637967648
स्नो बोर्ड के खिलाड़ी युसुफ करदी सऊदी अरब के लिए इस तरह प्रभावितों के मुहिम जुई के खेल में हिस्सा लेने के काबिल समझ के शुक्रगुज़ार हैं।