यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा बताया गया है कि खाड़ी अरब के समुंदर में ज़लजले के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रेक्टर स्केल पर जांचने के बाद बताया गया है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता लगभग 5.0 थी।
अमीरात के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि खाड़ी अरब समुंदर में झटके सुबह अमीरात के स्थानीय समय के हिसाब से करीब 8:25 पर दर्ज किए गए हैं। हालांकि यूनाइटेड अरब अमीरात में रहने वाले लोगों में से किसी के द्वारा भी आने वाले भूकं प के झटके को महसूस नहीं किया गया है और ना ही भू कंप के झटके की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान ही हो पाया है।
खयाल रहे कि पिछले नवंबर में ईरान के दक्षिण में होने वाले झटके जिनकी तीव्रता 6.5 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई थी को अमीरात में महसूस किया गया था।