खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तालिबान फोर्स के द्वारा शिक्षा और काम करने के अधिकारों की मांग करने वाले महिलाओं के ऊपर मिर्ची के स्प्रे का इस्तेमाल किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सत्ता में आने के बाद तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान की जनता और खासतौर पर महिलाओं के ऊपर काफी तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। काबुल में 20 के करीब महिलाओं के द्वारा काबुल यूनिवर्सिटी के सामने प्रोटेस्ट किया गया है और महिलाओं द्वारा बराबरी और इंसाफ के नारे लगाए गए हैं उन्होंने जिन बैनर को अपने हाथों में उठा रखा था उन पर लिखा था “महिलाओं के अधिकार मानवीय अधिकार।”
महिलाओं ने अभी कुछ ही देर नारेबाजी की थी के वहां पर तालिबान आ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया था प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि जब हम काबुल यूनिवर्सिटी के करीब थे तो 3 गाड़ियों में तालिबान आए थे और उन्होंने हमारे ऊपर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया है।
उनमें से एक ने बताया कि जब आंखें जलना शुरू हो गइ तो मैंने उनमें से एक तालिबानी से कहा कि तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए तो उसने फौरन बंदूक निकाल कर मेरे ऊपर तान दी। एक महिला की हालत पेपर स्प्रे की वजह से इतनी ज़्यादा बिगड़ गई थी कि उसे अस्पताल लेकर जाना पड़ा था।
तालिबानियों ने बिना किसी मंजूरी के प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा रखी है। बता दें कि तालिबान ने सरकारी विभागों में काम कर रही महिलाओं को अब तक वापस नहीं बुलाया है और लड़कियों के लिए इस सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले गए हैं और ना ही कोई यूनिवर्सिटी।