Connect with us

World

काबुल में मुस्लिम महिला प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे का छिड़काव, हक़ के लिए लड़ने की नही है आज़ादी

1345616 594506046 1

खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तालिबान फोर्स के द्वारा शिक्षा और काम करने के अधिकारों की मांग करने वाले महिलाओं के ऊपर मिर्ची के स्प्रे का इस्तेमाल किया गया है।

 

Advertisement

1642348752 image 780x470 1

 

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सत्ता में आने के बाद तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान की जनता और खासतौर पर महिलाओं के ऊपर काफी तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। काबुल में 20 के करीब महिलाओं के द्वारा काबुल यूनिवर्सिटी के सामने प्रोटेस्ट किया गया है और महिलाओं द्वारा बराबरी और इंसाफ के नारे लगाए गए हैं उन्होंने जिन बैनर को अपने हाथों में उठा रखा था उन पर लिखा था “महिलाओं के अधिकार मानवीय अधिकार।”

taliban.1.1457902

महिलाओं ने अभी कुछ ही देर नारेबाजी की थी के वहां पर तालिबान आ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया था प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि जब हम काबुल यूनिवर्सिटी के करीब थे तो 3 गाड़ियों में तालिबान आए थे और उन्होंने हमारे ऊपर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया है।

Advertisement

1345611 1125985150

उनमें से एक ने बताया कि जब आंखें जलना शुरू हो गइ तो मैंने उनमें से एक तालिबानी से कहा कि तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए तो उसने फौरन बंदूक निकाल कर मेरे ऊपर तान दी। एक महिला की हालत पेपर स्प्रे की वजह से इतनी ज़्यादा बिगड़ गई थी कि उसे अस्पताल लेकर जाना पड़ा था।

 

तालिबानियों ने बिना किसी मंजूरी के प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा रखी है। बता दें कि तालिबान ने सरकारी विभागों में काम कर रही महिलाओं को अब तक वापस नहीं बुलाया है और लड़कियों के लिए इस सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले गए हैं और ना ही कोई यूनिवर्सिटी।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *