कोरो नावा यरस के पहले 2 सालों के दौरान जब हर जगह गरीबी और मुसीबत में बढ़ोतरी होती जा रही थी तब उस दौरान दुनिया के 10 बेहद अमीर लोगों ने अपनी दौलत को दुगना कर लिया है।
कल्याण संस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की दौलत 700 अरब डॉलर से भी बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है यानी औसत रूप से रोजाना के मुताबिक 1.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इन अरब पति लोगों की दौलत में पिछले 14 सालों के दौरान इतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई थी जितना कि क रोना के दौरान हो गई है यह एक ऐसे वक्त में हुआ है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था 1929 के वॉल स्ट्रीट क्रैश के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्थिक संकट की वजह से रोजाना करीब 21 हज़ार लोगों की मौत हो रही है। क्योंकि उन्हें चिकित्सीय सुविधा तक पहुंचा हासिल नहीं हो पा रही थी और भूख और आर्थिक तंगी, मानसिक परेशानी का उन्हें सामना करना पड़ रहा था। महा मा री की वजह से करीब 16 करोड़ लोग गरीबी के तरफ धकेल दिए गए और इसका सीधा असर महिलाओं पर ज्यादा पड़ा था।
आपको बता दें कि महामा री के दौरान पूरी दुनिया भर में 10 सबसे ज्यादा अमीर होने वाले लोगों की लिस्ट में टेसला के एलन मस्क, अमेजॉन के जैफ बेजॉस, गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट और स्टीव बॉलमेर, ऑरीकल के पूर्व सीईओ लैरी एलिसन अमेरिका के निवेशक वारेन बुफेट और फ्रांस ग्रुप एलवीएमएच के बरनार्ड अर्नाल्ड शामिल है।