Connect with us

World

दुनिया के टॉप 6 टिकटॉकर ने इतना कमाया जितना बड़े कारोबारी नहीं कमाई कर पाए

1345416 592590312

टिक टॉक के द्वारा साल 2021 में दुनिया भर में सभी वेबसाइट को पीछे दिया था और इंटरनेट पर इसकी लोकप्रियता गूगल से भी कहीं ज्यादा है और यही वजह रही है कि दुनिया भर में कई ऐसे टिकटॉकर रहे हैं जिनकी कमाई अमेरिका के जाने-माने कारोबारियों से भी ज्यादा हुईं है।

 

Advertisement

चार्ली डी एमेलयू

साल 2021 में इन्होंने सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं टिक टॉक स्टार के 133 मिलियन फॉलोअर हैं उन्होंने करीब 17.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

 

Advertisement

डिकसी डीएमेलयू साल 2021 में टिक टॉक पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने में दूसरे नंबर पर डिकसी डी है जोकि चार्ली की बड़ी बहन है डिक्सी के 57 मिलियन फॉलोअर हैं और उनकी करीब 10 मिलियन डॉलर कमाई हुई है।

 

एडिसन राए

Advertisement

टिक टॉक पर 86 मिलीयन फॉलोअर्स रखने वाली टिक टॉकर ने साल 2021 में करीब 8.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से उन्हें नेटफ्लिक्स के शो ही इज ऑल दैट में केंद्रीय भूमिका निभाने का मौका मिला है इसके अलावा नेटफ्लिक्स की तरफ से उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुई हैं।

 

avani gregg 1920x1131 1

बेला पोर्च

Advertisement

फिलीपींस में पैदा होने वाली और अमेरिका में रहने वाली टिक टॉक कर बेला के इस वक्त करीब 87 मिलियन फॉलोवर हैं और उन्होंने 1 साल में 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

जोश रिचर्ड

कनाडा के 19 साल के टिकटॉकर जोश के इस वक्त टिक टॉक पर करीब 26 मिलीयन फॉलोअर्स हैं साल 2021 में उन्होंने करीब 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

Advertisement

gettyimages 1208502291
कृस कोलन

कनाडा की टिकटोकर कृस के इस वक्त करीब 42 मिलियन फॉलोवर टिक टॉक पर मौजूद है साल 2021 में उन्होंने करीब 4.75 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

 

image 2

अमेरिका की टिकटोकर अवनी ग्रेग के इस वक्त 39 मिलीयन फॉलोअर्स टिकटोक पर हैं उन्होंने करीब 4.75 मिलियन डॉलर कमाए।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *