टिक टॉक के द्वारा साल 2021 में दुनिया भर में सभी वेबसाइट को पीछे दिया था और इंटरनेट पर इसकी लोकप्रियता गूगल से भी कहीं ज्यादा है और यही वजह रही है कि दुनिया भर में कई ऐसे टिकटॉकर रहे हैं जिनकी कमाई अमेरिका के जाने-माने कारोबारियों से भी ज्यादा हुईं है।
चार्ली डी एमेलयू
साल 2021 में इन्होंने सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं टिक टॉक स्टार के 133 मिलियन फॉलोअर हैं उन्होंने करीब 17.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
डिकसी डीएमेलयू साल 2021 में टिक टॉक पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने में दूसरे नंबर पर डिकसी डी है जोकि चार्ली की बड़ी बहन है डिक्सी के 57 मिलियन फॉलोअर हैं और उनकी करीब 10 मिलियन डॉलर कमाई हुई है।
एडिसन राए
टिक टॉक पर 86 मिलीयन फॉलोअर्स रखने वाली टिक टॉकर ने साल 2021 में करीब 8.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से उन्हें नेटफ्लिक्स के शो ही इज ऑल दैट में केंद्रीय भूमिका निभाने का मौका मिला है इसके अलावा नेटफ्लिक्स की तरफ से उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुई हैं।
बेला पोर्च
फिलीपींस में पैदा होने वाली और अमेरिका में रहने वाली टिक टॉक कर बेला के इस वक्त करीब 87 मिलियन फॉलोवर हैं और उन्होंने 1 साल में 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
जोश रिचर्ड
कनाडा के 19 साल के टिकटॉकर जोश के इस वक्त टिक टॉक पर करीब 26 मिलीयन फॉलोअर्स हैं साल 2021 में उन्होंने करीब 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
कृस कोलन
कनाडा की टिकटोकर कृस के इस वक्त करीब 42 मिलियन फॉलोवर टिक टॉक पर मौजूद है साल 2021 में उन्होंने करीब 4.75 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
अमेरिका की टिकटोकर अवनी ग्रेग के इस वक्त 39 मिलीयन फॉलोअर्स टिकटोक पर हैं उन्होंने करीब 4.75 मिलियन डॉलर कमाए।