इंडिया की रियासत मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व की कॉलर वाली के नाम की लीजेंडरी शेरनी की मौ’त हो गई है इस शेरनी को 11 साल में करीब 29 बच्चे पैदा किए जाने पर सुपरमॉम का टाइटल दिया गया था।
इंडिया की न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक टी 15 के नाम से मशहूर शेरनी की मौ’त की आखिरी रस्म के मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा गया रियासत के जंगल हमेशा ही इस शेरनी की दहाड़ से गूंजते रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक शेरों की औसतन उम्र 12 साल की होती है जबकि “कॉलर वाली” की उम्र 17 साल रही थी।
इंडियन न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक़ जंगल की देखभाल करने वाले अधिकारियों ने बताया कि इस शेरनी की मौ’त शनिवार के दिन बुढ़ापे की वजह से हुई है।
शेरनी के ढांचे को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की गाइडलाइन के मुताबिक डिस्पोज़ कर दिया गया है जबकि उसके आंतरिक अंगों की जांच करने के लिए लेबोरेटरी में भेजा दिया गया है इस शेरनी को कॉलरवाली नाम स्थानीय लोगों ने दिया था।
इण्डिया के मध्य प्रदेश में 526 शेर हैं और इस रियासत को साल 2018 में इंडिया का शेरों वाला प्रदेश का टाइटल हासिल हुआ था। भारत में वन संरक्षण अधिकारी प्रवीण ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कॉलरवाली की आखरी रस्म और साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा कि ऐसा भारत के अलावा और कहीं देखने को नहीं मिलता है।