Connect with us

World

कम उम्र की महिला अकेले विमान को उड़ा कर करेंगी 5 महाद्वीपों की यात्रा, “सऊदी पहुंचने का अनुभव असाधारण था”

Facebook Ad 1200x628 px 6 e1642403233479

दुनिया भर में सोलो फ्लाइट करने वाले कम उम्र की लड़कियों का रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश में ब्रिटेन की एयरक्राफ्ट पायलट रिपोर्ट सऊदी अरब में किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं।

 

Advertisement

सऊदी प्रेस एजेंसी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट में सवार रिथरफोर्ड 52 देशों से गुजरते हुए सऊदी में रुकी।

Advertisement

बयान के मुताबिक उनके वर्ल्ड टूर का मकसद लड़कियों और महिलाओं के साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और गणित विषय पढ़ने के लिए हौसला बढ़ाने के साथ-साथ एयरक्राफ्ट में दिलचस्पी पैदा करना है।

ezgif.com gif maker 4

कम उम्र की पायलट के इस अभियान की मेजबानी में देश के साथ सऊदी एविएशन क्लब सिविल एविएशन अथॉरिटी और रियाद एयरपोर्ट कंपनी के द्वारा सहयोग किया गया है ताकि एयरक्राफ्ट क्षेत्र में महिलाओं के किरदार को उजागर किया जा सके

ezgif.com gif maker 3

खास तौर पर देश के वीजन 2030 के तहत सऊदी महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2

ज़ारा का कहना था कि वह रियाद पहुंचने पर बेहद खुश हैं और उड़ान के द्वारा उन्हें कभी ना भूलने वाली यादें मिली हैं जिसका अनुभव असाधारण था।

1337931 496091197 1

जारा ने अगस्त में पश्चिमी बेल्जियम के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह 32000 मील की उड़ान से पांच महाद्वीपों का सफर करने का इरादा रखती हैं। उन्होंने इस टूर के लिए 2 सीटों वाले विशेष विमान तैयार कराए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक सीट को फ्यूल टैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *