Connect with us

World

किंग 1 अब्दुल अजीज फेस्टिवल को इस वजह से करना पड़ा स्थतगित

6185adf34236044bef0fe8c7

सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा सभी प्रोग्राम और समारोह को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

Advertisement

खबर मिली है कि मेले की जगह और उसके आसपास के इलाके में पाबंदियां लगा दी गई हैं। यह मेला राजधानी रियाद के उत्तरी पूर्वी स्थान जिसका नाम अल स्याहद है, में आयोजित किया जा रहा है।

 

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि किंग अब्दुल अजीज “कैमल फेस्टिवल 6” के प्रशासन के द्वारा बताया गया है

Advertisement

1338426 2012620635

कि इस पाबंदी का फैसला संबंधित संस्थानों की तरफ से निर्धारित किए गए कोरोना एस ओ पी के अमल को पूरा करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद कैमल फेस्टिवल के प्रशंसकों और व्यवस्थापकों कोरोनावायरस से बचाना भी है।

 

खयाल रहे कि कैमेल फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा हाल ही में अपने यहां पर सामाजिक दूरी को और सुरक्षा मास्क की पाबंदी को प्रभावी शक्ल में लागू कराया गया था। इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य स्थिति को त्वककल्लना एप्लीकेशन के जरिए से चेक कराई जा रही थी।

Advertisement

सूचना मिली है कि इस फेस्टिवल में बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होती है और इसी की वजह से प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement