सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा सभी प्रोग्राम और समारोह को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खबर मिली है कि मेले की जगह और उसके आसपास के इलाके में पाबंदियां लगा दी गई हैं। यह मेला राजधानी रियाद के उत्तरी पूर्वी स्थान जिसका नाम अल स्याहद है, में आयोजित किया जा रहा है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि किंग अब्दुल अजीज “कैमल फेस्टिवल 6” के प्रशासन के द्वारा बताया गया है
कि इस पाबंदी का फैसला संबंधित संस्थानों की तरफ से निर्धारित किए गए कोरोना एस ओ पी के अमल को पूरा करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद कैमल फेस्टिवल के प्रशंसकों और व्यवस्थापकों कोरोनावायरस से बचाना भी है।
खयाल रहे कि कैमेल फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा हाल ही में अपने यहां पर सामाजिक दूरी को और सुरक्षा मास्क की पाबंदी को प्रभावी शक्ल में लागू कराया गया था। इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य स्थिति को त्वककल्लना एप्लीकेशन के जरिए से चेक कराई जा रही थी।
सूचना मिली है कि इस फेस्टिवल में बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होती है और इसी की वजह से प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है।