जद्दा में पारिवारिक मामलों की अदालत के द्वारा पिता से बेटी के हक को की मांग करके मार्केटिंग एक्सपर्ट से उसकी शादी करा दी गई। बाप 5 सालों से रिश्ते ठुकराता आ रहा था और अपनी बेटी को मां की तरफ रिश्तो से जोड़ने से रोकता आ रहा था।
सऊदी अरब के औकाज़ अखबार के द्वारा प्रकाशित की गई खबरों के मुताबिक पारिवारिक मामलों की अदालत के द्वारा एक ही पेशी पर बाप के खिलाफ बेटी के दावे को निपटा दिया गया था।
अदालत में यह बात साबित हो गई थी कि लड़की को उसका बाप और उसके खानदान के सभी लोग जानबूझकर शादी करने से वंचित किए हुए थे।
अदालत के द्वारा अपने फैसले को सुनाते हुए यह कहा गया कि 5 सालों के दौरान बहुत सारे नौजवानों के द्वारा लड़की के लिए रिश्ते आए थे। आखिर में एक मार्केटिंग एक्सपर्ट के द्वारा रिश्ते की दरख्वास्त की गई थी। उसने यह ख्वाहिश जाहिर की थी कि वह उस लड़की से शादी करने की इच्छा रखता है।
लड़की ने अदालत में कहा कि मैं एक पाकीजा जिंदगी गुजारने की ख्वाहिश रखती हूं बार-बार रिश्ता ठुकराने की वजह से मुझे डर है कि कहीं मैं हमेशा के लिए शादी से वंचित ना रह जाऊं लड़की ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि मैं भी चाहती हूं
कि मेरी अपनी फैमिली हो अपनी फैमिली कि मैं जिम्मेदारी उठाऊँ, लेकिन मेरे घरवाले मेरे ख्वाब को पूरा नहीं होने दे रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कहीं मेरी उम्र ज्यादा ना हो जाए और रिश्ते आना बंद ना हो जाए। इसके बाद अदालत के द्वारा लड़की के हक़ में फैसला सुनाया गया।