Connect with us

Saudi Arab

भारत के पढ़े लिखे मुस्लिम भाइयो के लिए सऊदी में नौकरी करने का मौका रेस्टुरेंट या किसी भी खाद्य उद्योग और सभी खाद्य संस्थानों में केवल डिग्री होल्डर पढ़े लिखे कर्मचारी प्रवासी ही करेंगे काम

Facebook Ad 1200x628 px 17 e1642572315743

सऊदी फूड एंड ड्र   ग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि खाद्य सामग्रियों को तैयार करने, उनका भंडारण करने उनको पैक करने या फिर उन्हें सही करने वाली सभी फूड एजेंसियों पर यह पाबंदी लगा दी गई है कि वह अपने आप 5 या इस से ज्यादा पढ़े लिखे कर्मचारियों को रखें।

20 fda 2

 

Advertisement

कर्मचारी खाद्य शिक्षा खाद्य उद्योग खाद्य टेक्नोलॉजी उत्पादन इंजीनियरिंग कृषि शिक्षा और जानवरों की मेडिसिन वगैरा किसी एक विषय में डिग्री प्राप्त किए होने चाहिए।

962971 413105901

सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक का कहना है कि देश में खाद्य सामग्री हर चरण में सुरक्षित और उनकी गुणवत्ता ऊंची होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के गंदगी से पाक होनी चाहिए खाद्य के हवाले से निर्धारित किए गए स्टैंडर्ड पर खाद्य सामग्री को पूरा उतरना चाहिए।

20 fda 01

एसएफडीए के द्वारा यह बात भी कही गई है कि खाद्य सामग्री में सबसे ज्यादा खराबी खाद्य संस्थान में पैदा होती है इसकी वजह से यह फैसला किया गया है

Advertisement

1337916 1850620291

कि खाद्य संस्थानों के कम से कम 5 कर्मचारी खाद्य शिक्षा में डिग्री होल्डर होने चाहिए f&d के द्वारा खाद्य संस्थानों में काम करने वाले लोगों के लिए ऐसे नियमों को भी जारी किया गया है जिनकी उन्हें पाबंदी करना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *