ताइफ़ की मशहूर “वादी विज़” रोड पर ज़मीन अचानक ही धँस जाने की वजह से 2 गाड़ियों को गहरा नुकसान झेलना पड़ा है। इस घटना की वी डियो क्लिप भी सो शल मी डिया पर जारी की गई है। वीडि यो में देखा जा सकता है कि गाड़िया गहरे गड्ढे में लटक सी गई है। दोनों ही गाड़ियों को गहरा नुकसान झेलना पड़ा है।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ताइफ़ नगरपालिका के द्वारा मस्जिद अल कु के पास वादी विज रोड पर ज़मीन के अचानक अन्दर धँस जाने की वजह से सम्बंधित विवरणात्मक बयान जारी किया गया है।
सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के द्वारा रोड पर गहरा गढ्ढा बन जाने और फिर उसके बाद इस गढ्ढे की वजह से विभिन्न गाड़ियों को पेश आने वाली समस्याओं और हादसों पर गहरा दुख जताया गया है।
नगरपालिका द्वारा बताया गया है कि रोड पर तारकोल की तह धँस जाने की वजह से गढ्ढा बन गया है। इससे नेशनल वाटर कम्पनी के तहत पानी की निकासी की पाईप लाइन टूट चुकी है।
नगरपालिका के द्वारा यह कहा गया है कि इस गढ्ढे की सूचना मिलते ही नेशनल वॉटर कम्पनी के द्वारा अपने अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया था।
कम्पनी की टीम के द्वारा टूटे हुए पाइप की सुधार और मरम्मत की गई थी और उसके बाद इसके धँसने हुए हिस्सो को भरने के लिए इसके ऊपर अस्तर चढ़ाया गया है।
इससे पहले सोशल मीडिया यूज़र्स के द्वारा यह डिमांड की गई थी कि एमरजेंसी आधारों पर तहक़ीक़ कमेटी सँगठित की गई थी। सम्बन्धित संस्थानों के प्रतिनिधियों पर आधारित हो और वह राय को बताए की आखिर अन्य राजमार्ग पर ज़मीन क्यों नही धसती है।