Connect with us

Saudi Arab

जेद्दाह में सभी कामगारों कर्मचारियों के निवास केंद्र पर पड़ा छापा, जुर्माने का भुगतान करने पर हैं मजबूर

Facebook Ad 1200x628 px 16 e1642571279753

जेद्दाह पालिका इंस्पेक्टर के द्वारा कर्मचारियों के रहने वाले 100 सेंटर खाली करा दिए गए हैं बताया गया कि यह निर्धारित किए गए नियमों का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए थे।

 

Advertisement

नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा को रोनावा यरस की नई लहर के बाद एक बार फिर से कर्मचारियों के समग्र निवास केंद्र की बारे में तफ्तीश जांच दौरे तेज कर दिए गए हैं।

सऊदी अरब के एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा नगरपालिका के इंस्पेक्टर के द्वारा कर्मचारियों के समग्र निवास के 600 से भी ज्यादा केंद्र पर छापा मा र गया है। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित कर लेने के लिए छापा अभियान को शुरू किया है

1338466 856595854

कि कोरो ना एसओपी की पाबंदी की जा रही है या फिर नहीं सभी निवास के केंद्रों में रहने वाले कर्मचारियों के बारे में यह भी जांच पड़ताल की जा रही है कि उन्होंने को रोना के खिलाफ टेस्ट कराएं हैं या नहीं और वहां पर सै निटाइजिंग को इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।

Advertisement

761481 971432700

जद्दा नगरपालिका के द्वारा इस बात की ओर संकेत दिया गया है ग्रामीण काउंसिल सिस्टम के तहत सभी निवास केंद्रों के लिए 333 परमिट जारी किए जा चुके हैं जद्दा नगर पालिका के द्वारा सभी निवास केंद्रों के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है

कि वह पहली फुर्सत में अपने जुर्मा ने का भुगतान कर दें और परमिट ना रखने वाले केंद्र फौरन ही खाली कर दिए जाएं।

1338471 419457401

जबकि परमिट को रखने वाले लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि वह अपने यहां पर मौजूद उल्लंघनों को पहली फुर्सत में दूर कर दें अगर ऐसा नहीं किया गया है तो उनके खिलाफ जु र्माने के साथ-साथ विभिन्न कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *