Connect with us

Saudi Arab

ज़बरदस्त बर्फ़बारी तूफ़ान के बाद वाशिंगटन में सऊदी दूतावास करना पड़ा बन्द

Facebook Ad 1200x628 px 15

अमेरिका के विभिन्न रियासत में खराब मौसम की स्थिति के कारण वाशिंगटन में सऊदी अरब के दूतावास बंद कर दिए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी दूतावास के द्वारा अमेरिका में स्थित सऊदी नागरिकों को s.m.s. और ईमेल के जरिए से सूचना दी जा रही है

कि बर्फबारी और तूफान की वजह से शुक्रवार के दिन दूतावास बंद रहेगा और सोमवार से पहले की तरह ही दूतावास काम करना शुरू कर देगा।

378756 1405828070

सऊदी दूतावास के द्वारा वॉशिंगटन वर्जीनिया और मैरीलैंड में मे रहने वाले सऊदी अरब के नागरिकों से यह कहा गया है कि वह स्थानीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही सभी निर्देशों का पालन करें।

Advertisement

सावधानी के सभी उपायों को अपनाएं और इमरजेंसी स्थिति के सामने आने पर दूतावास से मदद की मांग कर सकते हैं।

1338416 1028026810

दूतावास के द्वारा संपर्क करने के लिए स्पेशल नंबर जारी कर दिए गए। करीब 2 दिनों से वाशिंगटन में जबरदस्त बर्फबारी तूफान आया हुआ है। जिससे पहाड़ी दर्रा और विभिन्न रास्ते बंद हो चुके हैं।

1128 saudiembassy

बर्फबारी बेहद जबरदस्त है। वॉशिंगटन में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करके इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अपडेट देते रहेंगे।

Advertisement