अमेरिका के विभिन्न रियासत में खराब मौसम की स्थिति के कारण वाशिंगटन में सऊदी अरब के दूतावास बंद कर दिए गए हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी दूतावास के द्वारा अमेरिका में स्थित सऊदी नागरिकों को s.m.s. और ईमेल के जरिए से सूचना दी जा रही है
कि बर्फबारी और तूफान की वजह से शुक्रवार के दिन दूतावास बंद रहेगा और सोमवार से पहले की तरह ही दूतावास काम करना शुरू कर देगा।
सऊदी दूतावास के द्वारा वॉशिंगटन वर्जीनिया और मैरीलैंड में मे रहने वाले सऊदी अरब के नागरिकों से यह कहा गया है कि वह स्थानीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही सभी निर्देशों का पालन करें।
सावधानी के सभी उपायों को अपनाएं और इमरजेंसी स्थिति के सामने आने पर दूतावास से मदद की मांग कर सकते हैं।
दूतावास के द्वारा संपर्क करने के लिए स्पेशल नंबर जारी कर दिए गए। करीब 2 दिनों से वाशिंगटन में जबरदस्त बर्फबारी तूफान आया हुआ है। जिससे पहाड़ी दर्रा और विभिन्न रास्ते बंद हो चुके हैं।
बर्फबारी बेहद जबरदस्त है। वॉशिंगटन में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करके इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अपडेट देते रहेंगे।