Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मौसम विभाग ने दी चेतावनी, सैलाब आने की है पूरी उम्मीद

Facebook Ad 1200x628 px 18

राष्ट्रीय मौसम केंद्र के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि आने वाले हफ्ते के दौरान देश के करीब 9 इलाकों में गरज चमक के साथ कई दिनों तक लगातार बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।

 

Advertisement

यहां तक कि राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि कई इलाकों में सैलाब भी आने की आशंका है।

1337721 1006646317

9

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट और अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय केन्द्र का कहना है कि बारिश रविवार और सोमवार को तबूक और अल जूफ और सोमालिया की सीमा के इलाकों में होने वाली है। मध्यम स्तर से लेकर मूसलाधार तक बारिश कई इलाकों में होगी।

1338496 73504703

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग का यह भी कहना है कि सोमवार और मंगलवार के दिन बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। यह सिलसिला रियाद, मदीना मुनव्वरा, कसीम, अल शिरकिया और बहा के इलाकों तक फैल जाएगा।

1337726 766439034

राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा इस बात की चेतावनी दिया गया है कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि मूसलाधार बारिश होने की वजह से देश के विभिन्न इलाकों में सैलाब की स्थिति भी पैदा हो सकती है और लोगों के लिए यह खतरा बन सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि जब बारिश का सिलसिला लग जाए तो बेहद जरूरी काम से ही बाहर निकलने की कोशिश करें अन्यथा घर में रहना ज्यादा सुरक्षित है।

Advertisement