सऊदी हुनरमंद महिला रीमा रोदाद मिट्टी के खुशरंग बर्तन और सजावटी सामग्रियां तैयार कर रही है।
मिट्टी से बर्तन बनाने का हुनर उन्होंने अपनी मां से विरासत में हासिल किया है। अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही अपनी मां को मिट्टी से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग शक्ल सूरत के बर्तन तैयार करते हुए देखा करती थीं।
उन्हें यह सब कुछ बहुत अच्छा लगता था औऱ उन्होंने भी बहुत ही कम उम्र में मिट्टी पानी से उल्टी सीधी चीजें बनाना शुरू कर दिया था उन्हें मिट्टी की खुशबू भी बहुत पसंद थी।
रीमा ने बताया कि उन्हें मिट्टी से बर्तन बनाने और विभिन्न तरह की शक्ल व सूरत देने का शौक उस वक्त पैदा हुआ था जब उन्होंने एक वीडियो क्लिप देखी थी जिसमें इसके बारे में बहुत कुछ बताया गया था।
रीमा ने यह भी बताया कि उन्हें कप और गुलदान बनाने का ज्यादा शौक है रीमा बताती हैं कि वीडियो क्लिप में उन्होंने जिस प्रकार की मिट्टी के बर्तन देखे थे
उनकी गुणवत्ता उसे कुछ खास पसंद नहीं आई थी। उसके दिल में ऐसा जज्बा पैदा हुआ कि क्यों ना मैं इसे ट्राई करूं और इससे भी कुछ बेहतर बना कर दिखाऊँ।