Connect with us

Saudi Arab

भारत में मिटटी के बर्तन बननाने वाले को समझा जाता है गरीब वही सऊदी की बेटी रीमा ने मिट्टी के खूबसूरत बर्तन बनाकर हासिल किया नया मुकाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 17T141620.368

सऊदी हुनरमंद महिला रीमा रोदाद मिट्टी के खुशरंग बर्तन और सजावटी सामग्रियां तैयार कर रही है।

 

Advertisement

मिट्टी से बर्तन बनाने का हुनर उन्होंने अपनी मां से विरासत में हासिल किया है। अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही अपनी मां को मिट्टी से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग शक्ल सूरत के बर्तन तैयार करते हुए देखा करती थीं।

2 pot 3

उन्हें यह सब कुछ बहुत अच्छा लगता था औऱ उन्होंने भी बहुत ही कम उम्र में मिट्टी पानी से उल्टी सीधी चीजें बनाना शुरू कर दिया था उन्हें मिट्टी की खुशबू भी बहुत पसंद थी।

ezgif.com gif maker 38

रीमा ने बताया कि उन्हें मिट्टी से बर्तन बनाने और विभिन्न तरह की शक्ल व सूरत देने का शौक उस वक्त पैदा हुआ था जब उन्होंने एक वीडियो क्लिप देखी थी जिसमें इसके बारे में बहुत कुछ बताया गया था।

Advertisement

1362526 1595663438

रीमा ने यह भी बताया कि उन्हें कप और गुलदान बनाने का ज्यादा शौक है रीमा बताती हैं कि वीडियो क्लिप में उन्होंने जिस प्रकार की मिट्टी के बर्तन देखे थे

1362521 612301052

उनकी गुणवत्ता उसे कुछ खास पसंद नहीं आई थी। उसके दिल में ऐसा जज्बा पैदा हुआ कि क्यों ना मैं इसे ट्राई करूं और इससे भी कुछ बेहतर बना कर दिखाऊँ।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *