Connect with us

Saudi Arab

रमजान के मुबारक मौके पर सऊदी 94 देशों को भेजेगा खजूर का तोहफा , पाने के लिए करना होगा ये काम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 17T150546.651

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के द्वारा बताया गया है कि रमजान के दौरान 94 देशों को हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज की तरफ से उच्च गुणवत्ता की खजूरों का तोहफा भेजा जाएगा।

 

Advertisement

उन्होंने इसके साथ यह भी बताया गया है कि बेहद जरूरतमंद देशों की लिस्ट तैयार की गई है और शाही तोहफे से 10 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हासिल होगा।

1078981 722769097

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के द्वारा बताया गया है कि यह शाही तोहफा कोरोनावायरस से बचाव की सावधानी उपायों के साथ भेजा और लोगों में वितरण किया जाएगा।

1362481 772044994

शाही तोहफे के प्रोग्राम का उद्घाटन अल हेसा कमिश्नरी में खजूरों के सऊदी फैक्ट्री में किया गया है। जहां खजूरों की पैकिंग और सैनिटाइजिंग की व्यवस्था भी डायरेक्ट लोगों को दिखाई जाएगी।

Advertisement

33 1

सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय के मंत्री ने बताया है कि खजूर मोबाइल कोल्ड स्टोरेज के जरिए से अंतरराष्ट्रीय कार्गो कंपनियों के सहयोग से भिजवाए जाएंगे।

 

1078991 1692697136

यह खजूर 4 देशों में सऊदी दूतावास कॉन्सिलिएट धार्मिक संपत्ति और इस्लामी केंद्र के सहयोग से वितरण की जाएंगी।

Advertisement