सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के द्वारा बताया गया है कि रमजान के दौरान 94 देशों को हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज की तरफ से उच्च गुणवत्ता की खजूरों का तोहफा भेजा जाएगा।
उन्होंने इसके साथ यह भी बताया गया है कि बेहद जरूरतमंद देशों की लिस्ट तैयार की गई है और शाही तोहफे से 10 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हासिल होगा।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के द्वारा बताया गया है कि यह शाही तोहफा कोरोनावायरस से बचाव की सावधानी उपायों के साथ भेजा और लोगों में वितरण किया जाएगा।
शाही तोहफे के प्रोग्राम का उद्घाटन अल हेसा कमिश्नरी में खजूरों के सऊदी फैक्ट्री में किया गया है। जहां खजूरों की पैकिंग और सैनिटाइजिंग की व्यवस्था भी डायरेक्ट लोगों को दिखाई जाएगी।
सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय के मंत्री ने बताया है कि खजूर मोबाइल कोल्ड स्टोरेज के जरिए से अंतरराष्ट्रीय कार्गो कंपनियों के सहयोग से भिजवाए जाएंगे।
यह खजूर 4 देशों में सऊदी दूतावास कॉन्सिलिएट धार्मिक संपत्ति और इस्लामी केंद्र के सहयोग से वितरण की जाएंगी।