Connect with us

Saudi Arab

सऊदी आर्टिस्ट ने फ्रांस ब्रांड के हैंड बैग को दिया अनोखा अंदाज़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 17T161203.652

सऊदी आर्टिस्ट मनाल अल जुयान पहली अरब महिला डिजाइनर में शामिल है जिन्होंने फैशन की दुनिया के मशहूर फ्रांस के ब्रांड डायर के हैंडबैग में अपनी विरासत को प्रदर्शित किया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मनाल अल जुयान का कहना है कि डायर कंपनी ने मुझे एक कलाकार के तौर पर बैग पर ले जाने और उसे परिवर्तित करने के लिए इजाज़त दी है।

fg

उन्होंने आगे बताया है कि इसके जवाब में बैग बनाने वाली कंपनी को विवरण पेश करते हुए कहा है कि मैंने सोचा है कि मैं कोई ऐसी चीज इसमें शामिल कर दूँ जो कि बिल्कुल ही अलग हो और उन्होंने इस पर हामी भर दी।

डायर की डिजाइन टीम के साथ मनाल ने तीन बैग तैयार किए हैं। जिनमें “दी बॉयज, लैंडस्केप ऑफ माइंड” और एक बैग “डिजर्ट रोज” जो कि सऊदी विरासत और पुरानी यादों को ताजा करता है।

Advertisement

1362186 441414104

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के साथ एक खास इंटरव्यू सउदिया आर्टिस्ट मनाल ने बताया कि पहला हैंड बैग बैड बॉय 2016 में बनाया गया एक आर्ट कलेक्शन से प्रभावित है। इसके लिए मैंने एक पुरानी तस्वीर की नेगेटिव स्लाइड को दोबारा इस्तेमाल किया है जो कि मेरे पिता ने 1962 में देश के इलाके कासिम में खींची थी।

kglwrsnyofg6lg6nyrugbkcuci

इस बैग की पहचान के बारे में सोच रही थी कि हम इसके जरिए से संस्कृति के साथ दोबारा जुड़ रहे हैं जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि हम कौन हैं और कैसा लिबास पहनते हैं और हम किस तरह नजर आते हैं किस तरह से हम एक बेहद अलग अंदाज में बात करते हैं।

Advertisement