Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में अपना स्पॉन्सरशिप हटाने और मन मुताबिक नौकरी चुनने की जाने पूरी प्रक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 17T162528.726

सऊदी अरब में श्रम कानून के मुताबिक विदेशी कर्मचारियों के खिलाफ    यानी के स्पॉन्सर से फरार होना एक संगीन अपराध माना जाता है।

 

Advertisement

कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है की वह कानून के मुताबिक जिसके स्पॉन्सरशिप में देश मे आया है वहां पर काम करें और अगर उसे किसी दूसरी जगह पर काम करने का मौका मिलता है तो वह बाकायदा अपनी स्पॉन्सरशिप को परिवर्तित कराय।

 

कर्मचारियों की किसी दूसरे के पास या अपना निजी कारोबार करना गैरकानूनी माना जाता है। ऐसे लोग जिनके खिलाफ हरूब फाइल किया जाता है उन्हें डीपोर्ट कर दिया जाता है।

Advertisement

1300201 1711283621

हरूप यानी कि नियोक्ता के पास से फरार हो जाने के संबंध में एक व्यक्ति के द्वारा लाइसेंस विभाग से सवाल करते हुए पूछा गया था कि हरूब को किस तरह से खत्म किया जा सकता है ?

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग का कहना था कि हरूब कैंसिल कराने के लिए यह जरूरी है कि उसके फाइल होने के 15 दिनों के अंदर ही अंदर स्पॉन्सर के एबशर अकाउंट के जरिए से उसे कैंसिल कराया जाए।

1362121 889021297

निर्धारित अवधि के दौरान हरूब कैंसिल कराना आसान होता है हालांकि हरूब फाइल होने के 2 हफ्ते गुजर जाने के बाद इसे कैंसिल कराना मुश्किल हो जाता है।

Advertisement

लाइसेंस विभाग के मुताबिक हरूब फाइल होने के 2 हफ्ते के बाद इसे कैंसिल कराने के लिए कर्मचारियों को अदालत में इस बात का सबूत पेश करना होता है कि हरूब गलत फाइल किया गया था।

4
अदालत में अगर यह बात साबित हो जाती है कि हरूब गलत फाइल किया गया था तो अदालत इसे कैंसिल करने का निर्देश दे देता है अदालत के निर्देश के बाद लेबर ऑफिस से कर्मचारी का हरूब कैंसिल कर दिया जाता है।

Advertisement