मालदीव में सऊदी दूतावास के द्वारा बताया गया है कि मालदीव में आने वाले नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पाबंदी करना है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के द्वारा बयान में बताया गया है कि मालदीव के अधिकारियों के द्वारा पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए उनके रवाना होने से पहले के 72 ग्घण्टे के अंदर पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की पाबन्दी लगाई गई है और इससे 1 साल के बच्चे को छूट होगी।
मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि पहुंचने से पहले 48 घंटे के अंदर वेबसाइट पर मौजूद एग्रीमेंट जमा कराए वापसी का टिकट और होटल में बुकिंग का सबूत भी पेश करें।
दूतावास के द्वारा बताया गया है कि देश में मंजूर किया गया वैक्सीन की खुराक का रिकॉर्ड अपने साथ रखें मालदीव के कुछ स्थानों में प्रवेश करने के लिए वैक्सीन का होना जरूरी है। आबादी वाले द्वीप में उतरने के दौरान वहां पर आने-जाने के निर्देशों की पाबंदी करनी होगी।
कुछ द्वीप के निर्देश में आने जाने के लिए पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिए गए हैं। देश में वापसी के वक्त एयरलाइन से मालूम किया जाना चाहिए कि क्या मालदीप से निकलने के लिए पीसीआर टेस्ट जरूरी है ? औऱ यात्रा के लिए अन्य पाबंदियों के लिए भी एयरलाइन से संपर्क करें।