Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के लोग नहीं मान रहे बात घूमने में खर्च कर रहे लाखो रियाल , मालदीव जाने वालों के लिए लगाई गई यात्रा नियमों की पाबंदी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 17T164854.227 e1645096758317

मालदीव में सऊदी दूतावास के द्वारा बताया गया है कि मालदीव में आने वाले नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पाबंदी करना है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के द्वारा बयान में बताया गया है कि मालदीव के अधिकारियों के द्वारा पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए उनके रवाना होने से पहले के 72 ग्घण्टे के अंदर पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की पाबन्दी लगाई गई है और इससे 1 साल के बच्चे को छूट होगी।

prince mohammed bin salman maldives

मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि पहुंचने से पहले 48 घंटे के अंदर वेबसाइट पर मौजूद एग्रीमेंट जमा कराए वापसी का टिकट और होटल में बुकिंग का सबूत भी पेश करें।

1362446 1424657692

दूतावास के द्वारा बताया गया है कि देश में मंजूर किया गया वैक्सीन की खुराक का रिकॉर्ड अपने साथ रखें मालदीव के कुछ स्थानों में प्रवेश करने के लिए वैक्सीन का होना जरूरी है। आबादी वाले द्वीप में उतरने के दौरान वहां पर आने-जाने के निर्देशों की पाबंदी करनी होगी।

Advertisement

 

कुछ द्वीप के निर्देश में आने जाने के लिए पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिए गए हैं। देश में वापसी के वक्त एयरलाइन से मालूम किया जाना चाहिए कि क्या मालदीप से निकलने के लिए पीसीआर टेस्ट जरूरी है ? औऱ यात्रा के लिए अन्य पाबंदियों के लिए भी एयरलाइन से संपर्क करें।

Advertisement