Connect with us

Saudi Arab

नगरपालिका ताइफ़ के तफ़्तीश टीम के द्वारा लॉन्ड्री में होने वाले उल्लंघन पर विभिन्न जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T111005.717

नगरपालिका ताइफ़ के तफ़्तीश टीम के द्वारा लॉन्ड्री में होने वाले उल्लंघन पर विभिन्न जुर्माना लगाया जा रहा है।

जबकि कुछ मामूली तरह के उल्लंघन होने पर चे तावनी नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ताइफ़ इलाके के नगर पालिका के द्वारा विभिन्न इलाकों में स्थापित लॉन्ड्री के तफ्तीश दौरे किए जा रहे हैं

Advertisement

1343906 1244498004 1

ताकि इस मामले को सुनिश्चित कराया जा सके कि वहां पर निर्धारित नियमों के अनुसार काम कराया जा रहा है या फिर नहीं।

241181 1900286915

तफ़्तीश करने वाली टीम के द्वारा कुछ लॉन्ड्री के अंदर नियमों के गंभीर अपराध किए जाने पर उनके मालिकों पर जुर्माना लगाते हुए चे तावनी नोटिस जारी किए गए हैं ताकि निर्धारित समय के अंदर उल्लंघन की समस्या को दूर किया जा सके।

नगरपालिका के जिम्मेदार का कहना था कि लॉन्ड्री पर उल्लंघन दर्ज किए गए हैं उनमें कपड़े धोने वाले स्थान पर सफाई का बंदोबस्त नहीं किया गया था

Advertisement

जबकि वॉशिंग मशीन की स्थिति बेहद खराब थी इसके अलावा जहां पर कपड़े रखे जाते थे वह जगह भी मुनासिब नहीं थी।

1362691 1920261129

खयाल रहे कि नगर पालिका की तरफ से देश के स्तर पर लॉन्ड्री के लिए बनाए गए नियम जिनके तहत लॉन्ड्री में आने वाले कपड़ों को जमीन पर रखना उल्लंघन माना जाता है।  इसके अलावा वाशिंग मशीन और उसके आसपास सफाई रखना भी जरूरी है।

Advertisement