Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में अगर ब्लैक लिस्ट होकर देश निकला होजाये तो इन तरीको से दुबारा आ सकते है सऊदी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T113111.202

जो कि पिछले साल से लागू किए गए हैं उन पर अमल करने का सिलसिला देश में जारी है।

 

Advertisement

नए कानून के तहत हरूब और डीपोर्ट होने वाले लोगों के बारे में भी काफी सुधार किए गए हैं। जिन पर अमल किया जा रहा है। हरुब के हवाले से एक व्यक्ति के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया था कि साल 2018 में हरूब फाइल होने पर पाकिस्तान डीपोर्ट हो गया था

मैं यह जानना चाहता हूं कि एग्जिट का प्रिंट कहां से हासिल किया जा सकता है ?

1361346 885639400

सऊदी इमीग्रेशन के नए कानून के तहत वह कर्मचारी जो कि हरुब के इल्ज़ाम में फरार होने के एग्जाम में एग्जिट हो जाते हैं उन पर हमेशा के लिए देश में आने के लिए पाबंदी लगा दी जाती है।

Advertisement

1361351 1787705884

ऐसे लोग जो हरूब के इल्जाम में या फिर किसी भी वजह से डिपोटिशन सेंटर से अपने देश को जाते हैं वह भी सारी उम्र देश के लिए ब्लैक लिस्ट में डाल दिए जाते हैं। ब्लैक लिस्ट होने वाले लोग केवल उमरा और हज वीजा पर ही देश में आ सकते हैं। किसी प्रकार के वर्क वीजा पर उनका देश में आना मुमकिन नहीं होता है।

1304646 338001053

खयाल रहे कि नए कानून से पहले ऐसे लोग जिन्हें देश से डीपोर्ट किया जाता था उन्हें सीमित अवधि के लिए ब्लैक लिस्ट में कर दिया जाता था। क्योंकि अतीत में ब्लैक लिस्ट किए जाने वाले लोगों की अवधि का निर्धारण उस मामले का अधिकारी किए गए जुर्म का स्वरूप और मुकदमे की कार्यवाही को देखते हुए संबंधित व्यक्ति को 3 से 10 साल तक के लिए ब्लैक लिस्ट करता था।

Advertisement