Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में गैर कानूनी तरीके से रहने वाले विदेशी प्रवासियों को कानून के दायरे में लाने की मुहिम जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T133913.103

मक्का मुकर्रमा में कच्ची बस्तियों के सुधार प्रोग्राम के प्रवक्ता डॉ अमजद ने बताया कि गैर कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी प्रवासियों को कानून के दायरे में लाया जा रहा है और उन्हें उत्पत्ति आर्थिक गतिविधियों में शामिल किया जाएगा।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की खबरों के मुताबिक डॉक्टर अमजद ने बताया है कि सुधार प्रोग्राम के तहत कच्ची आबादियों को नेगेटिव गतिविधियों से पवित्र किया जाएगा और वहां की स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा।

1315881 1175417358

मक्का मुकर्रमा में घनी और कच्ची आबादी वाले बड़े मोहल्ले कुज़ अल निकासा को समकालीन सुविधाओं से आरास्ता आधुनिक निवासी इलाके में परिवर्तित किया जाएगा।

यहां खूबसूरत और विस्तृत चौड़े सार्वजनिक पार्क होंगे। आधुनिक सुविधाओं के साथ मस्जिद सड़क बिजली पानी टेलीफोन जैसे सुविधाएं उपलब्ध होंगे।

Advertisement

nitaqat law to punish illegal expatriates saudi arabia 1

प्रोजेक्ट के प्रवक्ता ने बताया है कि इलाके के साथ सभी कच्ची बस्तियों को ध्वस्त कर दिया जाएगा और उन सभी बस्तियों को आधुनिक तौर पर दोबारा से निर्माण कराया जाएगा।

इससे समाज के विस्तृत क्षेत्र को लाभ मिल सकेगा और इसका मकसद समाज और इसके सिक्योरिटी स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान को अपना किरदार बेहतर शक्ल में अंजाम देने के मौके प्रदान करना है।

makkah 2 1

أحياء قديمة بالعاصمة المقدسة. (تصوير: سامي بوقس)

बता दें कि यह इलाका मस्जिद अल हराम से करीब 15 सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

Advertisement