सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 12 साल से ऊपर के उम्र के उन सभी बच्चों को मस्जिद अल हरम में प्रवेश करने की इजाजत मिल सकती है जिन लोगों ने वै क्सिन की डोज़ लगवा रखी होगी।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि 12 साल से कम उम्र तक के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत अभी भी नहीं है।
सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर सवाल किया गया था कि अब 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी वै क्सिन लगवा रहे हैं। तवक्कलना एप्लीकेशन में उनका स्टेटस इम्यून दिखाया जा रहा है
तो क्या इसके बाद उन्हें अभिभावकों के साथ हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत होगी या फिर नहीं है ?
लोगों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत केवल 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को ही मिल सकेगी।