Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उठाया गया बड़ा कदम छोटे बच्चों पर हरम प्रवेश की पाबन्दी हुई खत्म

1361996 1155814280

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 12 साल से ऊपर के उम्र के उन सभी बच्चों को मस्जिद अल हरम में प्रवेश करने की इजाजत मिल सकती है जिन लोगों ने वै क्सिन की डोज़ लगवा रखी होगी।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि 12 साल से कम उम्र तक के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत अभी भी नहीं है।

 

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर सवाल किया गया था कि अब 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी वै क्सिन लगवा रहे हैं। तवक्कलना एप्लीकेशन में उनका स्टेटस इम्यून दिखाया जा रहा है

Advertisement

Vaccine

तो क्या इसके बाद उन्हें अभिभावकों के साथ हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत होगी या फिर नहीं है ?

 

1362001 812980737

लोगों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि हरम शरीफ के अंदर प्रवेश करने की इजाजत केवल 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को ही मिल सकेगी।

Advertisement