Connect with us

Saudi Arab

भारत में हुए हिजाब विवाद के बाद 10 वे अंतर्राष्ट्रीय हिजाब डे आयोजन पर दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं ने दिखाई एकजुटता

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T144742.113

हिसाब से जुड़े वैश्विक जागरूकता के मुताबिक कुछ देश जब चाहे महिलाओं को हिजाब पहनाने अधिकार से उन्हें वंचित कर रहे हैं

कुछ महिलाओं को यह डर रहता है कि शायद उन्हें इसे पहनने के लिए अधिकार ना दिया जाए।

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में सभी धर्म से संबंध रखने वाली हजारों महिलाओं के द्वारा एकजुटता के तौर पर पिछले दिन मंगलवार को “DressedNotOppressed” के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करके दसवां सालाना इंटरनेशनल हिजाब डे मनाया गया है।

3048806 940830929
वैश्विक हिजाब डे हर साल 1 फरवरी को मनाया जाता है बांग्लादेशी अमेरिकन नाज़मा खान ने साल 2013 में इस गैर-लाभकारी संगठन की बुनियाद रखी थी। इस संगठन का मकसद आम लोगों में तरीका उजागर करना है

वह बहुत सारी मुसलमान महिलाएं हिजाब पहनने का चुनाव क्यों करती हैं। और अन्य महिलाओं को 1 दिन के लिए हिजाब पहनने और उसका अनुभव करने की ओर आकर्षित करना है।

 

Advertisement

इस खास मौके पर वैश्विक हिजाब डे संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि बदकिस्मती से दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जो कि हमारे धार्मिक पहनावे के अधिकार से इंकार कर रहे हैं और हिजाब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाना चाहते हैं।

1361966 388990287

हिजाब डे पर होने वाले इवेंट के प्रबंधन दुनिया भर के शिक्षक की डिमांड कर रहे हैं जो कि कैनेडियन मुसलमान टीचर फातमा अनवरी से एकजुटता के लिए उनके साथ खड़ी हों।

Advertisement