Connect with us

Sports

“इंडिया से मैच पाकिस्तान जीता था लेकिन इसे सजा मेरे बेटे को क्यों मिल रही है?”

1324451 1962626365

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की खुशी मनाने के करीब 4 दिनों के बाद एक कश्मीरी छात्र जिनका नाम शौकत अहमद गनी है को गिर’फ्तार कर लिया गया था।

 

Advertisement

शौकत अहमद गनी के साथ तीन छात्र की जमानत कि दरख्वास्त अभी तक सुनी नहीं जा रही है। इंडियन वेबसाइट दी वायर के साथ बात करते हुए शौकत अहमद गनी की मां हफिजा ने बताया कि यह मैच पाकिस्तान ने जीता था और इंडिया इसमें हारी थी लेकिन इसकी सजा मेरे बेटे को क्यों दी जा रही है।

 

000 9qc6jg

 

छात्र की माता हफ़िज़ा का कहना है कि उनके बेटे की परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हो जाएंगी लेकिन जेल में 2 महीने के गुजर जाने के बाद वह पेपर कैसे देगा 22 साल के शौकत अहमद गनी उत्तर प्रदेश में राजा बलवंत सिंह इंजीनियर एंड टेक्निकल कॉलेज के बीटेक के छात्र हैं।

 

Advertisement

शौकत अहमद गनी के साथ तीन अन्य कश्मीरी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा वामपंथी के हिंदुओं परस्त ग्रुप के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज में घुसने के बाद दर्ज किया गया था उन पर इंडिया का विरोध करने के नारे लगाने का इल्जाम लगाया गया है।

000 9qc6yf

 

कॉलेज के प्रशासन द्वारा उन पर इलज़ाम की सख्ती से कार्रवाई के लिए कहा गया है। गिर’

फ्तारी होने के एक दिन बाद तीनों छात्र को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था और बाद में उनको आगरा की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है पुलिस के द्वारा एफआईआर में सेक्शन 124a को भी शामिल कर दिया गया है। कश्मीर के तीनों छात्र के आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर परिवार को यह नहीं मालूम है कि वह अपने बच्चों को जेल से किस तरह से बाहर निकाल पाएंगे।

Advertisement