रियाद के किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी में बेहद दुर्लभ और नायाब किस्म के स्कूल के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति मंत्री शहजादा बद्र बिन अब्दुल्लाह बिन फरहान के द्वारा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है।
किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले फैसल बिन मोहम्मद ने उद्घाटन समारोह से संबोधित करते हुए प्रदर्शनी के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल की मदद से इतिहास के विभिन्न चरणों को समझा जा सकता है मानव इतिहास के विभिन्न जमाने में पेश आने वाले बड़े-बड़े घटनाओं का भी स्कूल की शिक्षा से अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में 14 सदी पर आधारित 8,000 ऐतिहासिक और दुर्लभ सिक्के मौजूद हैं। प्रदर्शनी में इस्लामी दौर के सिक्कों के अलावा हिंदुस्तान पूर्वी एशिया पश्चिमी अरब और यमन के अलावा कफकाज़ के भी ऐतिहासिक सिक्के मौजूद हैं।
उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि ओमवी खलीफा अब्दुल मलिक मरवान के दौरान ढाला जाने वाला पहला सिक्का जिस पर अरबी के नक्शे मौजूद हैं यहाँ पर प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं।