Connect with us

Saudi Arab

जिसने को रो ना वै क्सीन नहीं लगवाई है उसको स्टेडियम के अंदर या फिर खेलों के से जुड़े किसी भी संस्थान में प्रवेश होने से रोक

BaZF5dx9AZqGPp6trA fVXUKDWfdN92QXFUi8d6Ivk scaled

सऊदी अरब में को रोना मामलों में होने वाले वृद्धि की वजह से दोबारा से सभी नियमों पर पाबंदी करने के अमल को शुरू कर दिया गया है।

 

Advertisement

इस संबंध में खेल मंत्रालय की तरफ से भी को रोनावाय रस दोबारा से जारी करते हुए स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को इस बात के लिए निर्देश दिए गए हैं

कि वह मास्क की पाबंदी अवश्य करें और सामाजिक दूरी की पाबंदी करना भी स्टेडियम के अंदर अनिवार्य है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है

कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिसने को रो

ना वैक्सीन नहीं लगवाई है उसको स्टेडियम के अंदर या फिर खेलों के से जुड़े किसी भी संस्थान में प्रवेश होने से रोक दिया जाएगा।

Advertisement

000 1PO1HF 1024x640 1

5 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों की स्वास्थ्य स्थिति त्वककल्लना एप्लीकेशन के जरिए से चेक की जाएगी। खेलों के खुले और बंद सभी संस्थानों में प्रवेश करने वालों को मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।

1331401 317270000

खेल मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि एक परिवार के लोग स्टेडियम में एक जगह पर बैठ सकेंगे जबकि अन्य लोग और उनके बीच में एक सीट को खाली छोड़ कर बैठना होगा। खेल के मंत्रालय का कहना है

1789512

कि खेलों के सभी संस्थानों में सामाजिक दूरी की पाबंदी करने के लिए दो लोगों के बीच में डेढ़ मीटर का फासला होना जरूरी है।

Advertisement