सऊदी अरब में को रोना मामलों में होने वाले वृद्धि की वजह से दोबारा से सभी नियमों पर पाबंदी करने के अमल को शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में खेल मंत्रालय की तरफ से भी को रोनावाय रस दोबारा से जारी करते हुए स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को इस बात के लिए निर्देश दिए गए हैं
कि वह मास्क की पाबंदी अवश्य करें और सामाजिक दूरी की पाबंदी करना भी स्टेडियम के अंदर अनिवार्य है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है
कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिसने को रो
ना वैक्सीन नहीं लगवाई है उसको स्टेडियम के अंदर या फिर खेलों के से जुड़े किसी भी संस्थान में प्रवेश होने से रोक दिया जाएगा।
5 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों की स्वास्थ्य स्थिति त्वककल्लना एप्लीकेशन के जरिए से चेक की जाएगी। खेलों के खुले और बंद सभी संस्थानों में प्रवेश करने वालों को मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।
खेल मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि एक परिवार के लोग स्टेडियम में एक जगह पर बैठ सकेंगे जबकि अन्य लोग और उनके बीच में एक सीट को खाली छोड़ कर बैठना होगा। खेल के मंत्रालय का कहना है
कि खेलों के सभी संस्थानों में सामाजिक दूरी की पाबंदी करने के लिए दो लोगों के बीच में डेढ़ मीटर का फासला होना जरूरी है।