सिंगापुर से खबरें आ रही है जहां पर एक भारतीय नागरिक के द्वारा सिंगापुर में अपने दोस्त की छोटी उंगली दांतों से का,ट ली गई है। जिसकी वजह से उसे 10 महीनों के लिए कैद की सजा मिली है।
न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक 31 साल के लोगन ने अपने 42 साल के दोस्त मैथ्यू सील वाम की छोटी उंगली दांतों से का,ट कर अलग कर दी थी। उनकी कटी हुई उंगली घटनास्थल से ही मिली।
सिंगापुर के अखबार स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक डॉक्टर मैथ्यू की उंगली वापस नही जोड़ सकें। सिंगापुर के औद्योगिक इलाके में 6 दिसंबर 2020 की शाम के वह 4:30 बजे लोगन से मिलने के लिए पहुंचे थे।
अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि जिस वक्त यह घटना घटी थी उस वक़्त लोगन के द्वारा बियर के तीन केन पी गयी थी न,शे की हालत में मैथ्यू वाम पर अनुचित हरकत के लिए इल्ज़ाम लगाते हुए उन्हें डांटना शुरू कर दिया।
जब दोनों बस से नीचे उतरे तो लोगन ने मैथ्यू का रास्ता रोक लिया इसकी वजह से उसने धक्का दे दिया पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मिलेशिया के द्वारा अदालत को बताया गया कि आरोपी व्यक्ति ने प्रभावित व्यक्ति को तकलीफ पहुँचाने के लिए उसकी छोटी उंगली का,ट ली थी।
मैथ्यू की उंगलियों से तेज़ी से खून निकलने लगा तो उसने लोगन को सर पर मा,रा और उसका गिरहबान पकड़ लिया। इसके बाद में मैथ्यू ने अपने दोस्तों की मदद से एम्बुलेंस को बुलाया और उसको अस्पताल पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि किसी को जानबूझकर तकलीफ पहुंचाने वाले को 10 साल तक के लिए जेल की सजा जुर्माना या कोड़े मा,रने की सजा हो सकती है।