Connect with us

World

दोस्त की ऊँगली दांत से काटने पर भारतीय प्रवासी को 20 साल की जेल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 03T112002.477

सिंगापुर से खबरें आ रही है जहां पर एक भारतीय नागरिक के द्वारा सिंगापुर में अपने दोस्त की छोटी उंगली दांतों से का,ट ली गई है। जिसकी वजह से उसे 10 महीनों के लिए कैद की सजा मिली है।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक 31 साल के लोगन ने अपने 42 साल के दोस्त मैथ्यू सील वाम की छोटी उंगली दांतों से का,ट कर अलग कर दी थी। उनकी कटी हुई उंगली घटनास्थल से ही मिली।

1386406 1514253331

सिंगापुर के अखबार स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक डॉक्टर मैथ्यू की उंगली वापस नही जोड़ सकें। सिंगापुर के औद्योगिक इलाके में 6 दिसंबर 2020 की शाम के वह 4:30 बजे लोगन से मिलने के लिए पहुंचे थे।

अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि जिस वक्त यह घटना घटी थी उस वक़्त लोगन के द्वारा बियर के तीन केन पी गयी थी न,शे की हालत में मैथ्यू वाम पर अनुचित हरकत के लिए इल्ज़ाम लगाते हुए उन्हें डांटना शुरू कर दिया।

Advertisement

ezgif.com gif maker 72

जब दोनों बस से नीचे उतरे तो लोगन ने मैथ्यू का रास्ता रोक लिया इसकी वजह से उसने धक्का दे दिया पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मिलेशिया के द्वारा अदालत को बताया गया कि आरोपी व्यक्ति ने प्रभावित व्यक्ति को तकलीफ पहुँचाने के लिए उसकी छोटी उंगली का,ट ली थी।

मैथ्यू की उंगलियों से तेज़ी से खून निकलने लगा तो उसने लोगन को सर पर मा,रा और उसका गिरहबान पकड़ लिया। इसके बाद में मैथ्यू ने अपने दोस्तों की मदद से एम्बुलेंस को बुलाया और उसको अस्पताल पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि किसी को जानबूझकर तकलीफ पहुंचाने वाले को 10 साल तक के लिए जेल की सजा जुर्माना या कोड़े मा,रने की सजा हो सकती है।

Advertisement