सऊदी अरब से विदेशी प्रवासियों के प्रेषण दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि जनवरी के दौरान विदेशी प्रवासियों के द्वारा करीब ज्यादा रकम भेजे गए हैं। प्रवासियों के द्वारा लगभग 12.52 अरब रियाल अपने देश में भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि यह रकम जनवरी 2021 के मुकाबले में 462 मिलियन रियाल ज्यादा है।
सऊदी अरब के अल इक्तेसदिया कि खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी सेंट्रल बैंक सामा की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उन आंकड़ों के मुताबिक इस रिपोर्ट को पेश किया गया है।
सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक सामा की तरफ से जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक साल 2021 के दौरान विदेशी प्रवासियों के द्वारा 153.9 अरब रियाल अपने देश भेजे गए हैं। जबकि साल 2020 के आखिर में 149.7 अरब रियाल विदेशी प्रवासियों ने अपने देश में भेजे थे।
वहीं दूसरी तरफ जनवरी 2022 के दौरान
सऊदी नागरिकों के द्वारा जनवरी 2021 के मुकाबले 45.3% रकम बाहर भेजे गए थे।
दिसंबर 2021 के मुकाबले में सऊदी नागरिकों की प्रेषण दर में 8% की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।