सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाले किंग फहद पुल के प्रशासन के द्वारा यात्रियों को बैंक कार्ड और मोबाइल के जरिए से फीस का भुगतान करने की सुविधा दी गई है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि सऊदी बैंक कार्ड होल्डर बहरीन अधिकारी और बहरीन कार्ड होल्डर एटीएम कार्ड के जरिए से फीस का भुगतान कर सकेंगे।
प्रशासन का कहना है कि इस सुविधा का मकसद भुगतान के सिस्टम को उच्च गुणवत्ता का बनाना है।
यात्रियों को परेशानी से बचाना आधुनिक टेक्नालॉजी को बढ़ावा देना और आने जाने में यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है।
प्रशासन के द्वारा 2021 के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि पिछले साल 4.9 मिलियन से ज्यादा गाड़ियां पुल से गुजरी है। एक गाड़ी के गुजरने और कार्रवाई में 20 मिनट लगे थे।