Connect with us

Saudi Arab

“दी फाउंडिंग हेलोग्राफ़ी” में देश की चट्टानों पर मौजूद इस्लाम निशानियों का इस्तेमाल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 08T125459.188

सऊदी अरब के फाउंडेशन डे के मौके पर एक सऊदी आर्ट्स के द्वारा सोशल मीडिया पर “दी फाउंडिंग हेलोग्राफी” के नाम से आर्ट का काम पेश करके सबका ध्यान केंद्रित किया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह टुकड़ा विभिन्न सऊदी सऊदी शहरों में पाए जाने वाले चट्टानों के लेखन और पुरातत्व से प्रभावित था।

 

अली शरीफ ने बताया कि सऊदी अरब अरब द्वीप में निर्माण होने वाले तहजीब गहवारा है और देश की सर जमीन खुदाई कासिदो की वसूली सुनना है जिन्होंने एक ऐसा विरासत छोड़ा है जिसकी बाज़गश्त इस दौर की जिंदगी से जुड़ी है।

Advertisement

 

saudi 3 0

उन्होंने यह भी बताया है कि यह विरासत ना तो चमड़े पर लिखी गई थी और ना ही कागज पर बल्कि से पत्थरों पर कुरेद कर लिखा गया था।

 

Advertisement

 

अली शरीफ ने बताया है कि मेरे दो फेवरेट काम है पहला पुरातत्व से मोहब्बत और दूसरा विभिन्न स्कूलों के कला से मोहब्बत उन्होंने बताया कि मैंने 123 से ज्यादा पेंटिंग और रॉक इंक्रिप्शन को 3 अलग अंदाज में किया है ताकि रॉक पेंटिंग के बाहर नुमाया हो।

saudi

उन्होंने बताया कि “दी फाउंडिंग हेलोग्राफ़ी” में देश के चट्टानों पर पाए जाने वाले किसानों का इस्तेमाल किया गया है जो कि अरब देश में रहने वाले तारीख से पहले की तहज़ीब के बारे में बताती है।

Advertisement

1388991 1750540532

अल शरीफ ने बताया कि यह चट्टानें उन प्राचीन दौर का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें प्राचीन अरब रहते थे और जिसके द्वारा संस्थापक किंग अब्दुल अजीज के व्यक्तित्व के संगठन में अहम किरदार अदा किया गया है।

Advertisement