Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मन्त्री ने खुद किया सऊदी विश्व रक्षा प्रदर्शनी पवेलियन का निरीक्षण

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 08T144800.611

सऊदी सहयोग मंत्री और रक्षा मंत्री डॉक्टर खालिद अल बयारी ने सोमवार को वैश्विक रक्षा नुमाइश में सऊदी पवेलियन के प्रशासन की जांच की है।

वैश्विक रक्षा नुमाइश किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की सरपरस्ती में 16 मार्च को रियाद में हो रही है। इसमें दुनिया के जाने-माने इंटरनेशनल कंपनियां अपनी भागीदारी करेंगे।

Advertisement

6LGKDHEUN5HFLHJG52QDGPSW6I

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर खालिद अल बयारी के द्वारा रक्षा मंत्रालय के पवेलियन तैयारी में है रक्षा मंत्रालय के विलियन की आखिरी व्यवस्था एयर शो और अन्य भूमि शो के के बारे में जानकारी हासिल की है। इस मौके पर सभी वर्किंग कमेटी के द्वारा रिपोर्ट पेश की गई है।

222

 

खयाल रहे कि रक्षा नुमाइश का समापन सैन्य उद्योग का राष्ट्रीय संस्थान कर रहा है। यह नुमाइश हर 2 साल में एक बार आयोजित की जाती है।

Advertisement

 

जनरल अथॉरिटी फ़ॉर मिलिट्री इंडस्ट्री के द्वारा वैश्विक रक्षा नुमाइश का डिजाइन देश के पारंपरिक तर्ज़ निर्माण की एक झलक है।

1388976 106588182

इसे एक प्लेटफॉर्म की तरह से डिजाइन किया गया है ताकि सभी आधुनिकतावाद एक जगह नुमाइश की जा सके। सऊदी अरब की एसपीए न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब विजन 2030 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 50% तक अपने वहां पर तैयार करने की नीति पर काम कर रहे हैं

Advertisement