Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में शौहर के म,रने के बाद मुस्लिम महिला खुद की बीमारी को छुपाते हुए सड़कों पर बेचने लगी ब्रेड पकोड़ा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 16T114157.675

सऊदी महिला उम्मे अली ने पति की मौ त और बीमारी के बावजूद साधारण से कारोबार से अपने बच्चों की परवरिश की और अपना इलाज करा कर एक नई मिसाल कायम कर दी है।

 

Advertisement

रोटाना खलीजिया चैनल के एक विशेष प्रोग्राम के साथ इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि 4 साल पहले पति की मौ त हो गई थी। उन्हें खुद भी गुरदे की बीमारी थी और बच्चों की परवरिश का भी सवाल था।

इन सब से निपटने के लिए उन्होंने अपने घर के सामने स्थानीय पकवान की अस्थाई दुकान स्थापित कर ली थी।

 

Advertisement

अल धीम जो कि हमारे जवाब हमें अली के नाम से मशहूर है मैं बताया कि 4 साल पहले अपने घर के सामने स्थानीय पकवानों की ग्राउंड फ्लोर की एक अस्थाई दुकान स्थापित कर ली।

31 dukan 5

डेढ़ साल तक वह अपना इलाज भी कराती रही है। इसी दौरान उनकी एक बेटी ने अपना गुर्दा उन्हें दान कर दिया जिसके बाद उनकी सेहत बहुत बेहतर होती चली गई।

वह बताती हैं कि अपने पांच बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें अथक प्रयास करनी पड़ी है। बहुत मेहनत करने के बाद वह अपनी फैमिली की सभी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा पाइ हैं।

Advertisement

1360566 1544300480

उन्होंने बताया कि जब पहली बार घर के सामने उन्होंने दुकान लगाई तो लोगों में हलचल होने लगी हर कोई यही कह रहा था कि एक महिला सड़क पर बैठकर कैसे खाना बना रही है और बेच रही है।

1360571 432103988

लोग बातें बनाते रहे लेकिन मैंने किसी की भी नही सुनी और अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेहनत से काम करती रही और खाना तैयार करती रही।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *