इराक के दक्षिणी शहर नासीरिया में मंगलवार के दिन 3 लोगों को आतंकवादी होने का जुर्म साबित हो जाने पर अदालत के द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है जिसके बाद नसरिया जेल में इन लोगों को फांसी दे दी गई है।
एएफपी न्यूज़ एजेंसी के द्वारा इराक के दो विभिन्न सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई है सिक्योरिटी अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि फांसी की सजा पाने वाले लोगों में से एक 2013 के गर्मियों के मौसम में नासरिया शहर में होने वाले कार बम धमाके में शामिल होने का मुजरिम साबित हुआ था सूत्रों के द्वारा इस संबंध में आगे बताया गया है कि दूसरा मुजरिम इराक के शहर कर्बला और इसी तरह के एक दहशतगर्दी हमले में शामिल होने पर सजा सुनाई गई है।
सिक्योरिटी अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि फांसी की सजा पाने वाले लोगों में से एक 2013 के गर्मियों के मौसम में नासरिया शहर में होने वाले कार बम धमाके में शामिल होने का मुजरिम पाया गया था। मानव अधिकार संगठन एमेंसटी इंटरनेशनल के मुताबिक साल 2020 में इराक में 50 से ज्यादा मुजरिमों को फांसी की सजा सुनाई गई थी जो कि दुनिया भर में चौथी बड़ी तादाद है।
इराक में कत्ल का प्रतिबद्ध करने वाले मुजरिम के साथ-साथ दहशतगर्दी के जुर्म में शामिल पाए जाने वाले लोगों के लिए भी मौत की सजा निर्धारित है।