Connect with us

iraq

इराक़ में 3 लोगों को दहशतगर्दी का जुर्म साबित होने पर मिली फांसी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T180340.871

इराक के दक्षिणी शहर नासीरिया में मंगलवार के दिन 3 लोगों को आतंकवादी होने का जुर्म साबित हो जाने पर अदालत के द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है जिसके बाद नसरिया जेल में इन लोगों को फांसी दे दी गई है।

1317746 122824377

एएफपी न्यूज़ एजेंसी के द्वारा इराक के दो विभिन्न सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई है सिक्योरिटी अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि फांसी की सजा पाने वाले लोगों में से एक 2013 के गर्मियों के मौसम में नासरिया शहर में होने वाले कार बम धमाके में शामिल होने का मुजरिम साबित हुआ था सूत्रों के द्वारा इस संबंध में आगे बताया गया है कि दूसरा मुजरिम इराक के शहर कर्बला और इसी तरह के एक दहशतगर्दी हमले में शामिल होने पर सजा सुनाई गई है।

Advertisement

iraq member

सिक्योरिटी अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि फांसी की सजा पाने वाले लोगों में से एक 2013 के गर्मियों के मौसम में नासरिया शहर में होने वाले कार बम धमाके में शामिल होने का मुजरिम पाया गया था। मानव अधिकार संगठन एमेंसटी इंटरनेशनल के मुताबिक साल 2020 में इराक में 50 से ज्यादा मुजरिमों को फांसी की सजा सुनाई गई थी जो कि दुनिया भर में चौथी बड़ी तादाद है।

894ae261 0105 4db4 a6bb

इराक में कत्ल का प्रतिबद्ध करने वाले मुजरिम के साथ-साथ दहशतगर्दी के जुर्म में शामिल पाए जाने वाले लोगों के लिए भी मौत की सजा निर्धारित है।

Advertisement