Connect with us

iraq

नुरुल जनाबी बनी पहली महिला कारपेंटर ,जो बनाती है हर तरह की लकड़ियों का सामान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T131714.613

इराक की महिला नूरुल जनाबे ने पहली महिला कारपेंटर होने का सम्मान अपने नाम कर लिया है इराक में अब तक यह क्षेत्र मर्दों के लिए ही आवंटित होना माना जाता था।

XZNJFAGYA2HIEISNQXDQSGCERI scaled

अल अमीरात अल यौम अखबार की खबरों के मुताबिक नूरुल जनाबे को लकड़ी के कामों से प्रारंभ से ही बेहद दिलचस्पी रही है और यह दिलचस्पी बढ़ते बढ़ते हैं एक प्रोफेशन में बदल चुकी है अब वह लकड़ी के बेहद खूबसूरत कलाकृतियां और नमूना तैयार करने लगी हैं। अपने इस बेहतरीन हुनर की वजह से वह दूर-दूर तक जानी जाने लगी हैं।

Advertisement

56B7HHBIKZ2TRUUIVA2RAUVQCQ scaled

उन्होंने बेहद फ़ख्र भरे अंदाज में कहा कि कौन है जो यह दावा कर सकता है कि फला काम को महिलाएं नहीं कर सकती हैं हमारे यहां इराक में माना जाता था कि कोई महिला कारपेंटर नहीं बन सकती है लेकिन मैंने इस बात को बिल्कुल गलत साबित करके रख दिया है।

OLYM6YHZL7RCJX2ABEEFWCYSPY scaled

उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि कार्पेंटिंग से मुझे शुरु से ही दिलचस्पी रही है अपने पैसे और घरदारी की जिम्मेदारियों के संबंध से सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं।

61c09a9da5d6f.preview

सबसे बड़ा बेटा उनका 13 साल का है और उनका सबसे छोटा बेटा अभी 6 साल का है घर के सभी कामों को अंजाम देने के साथ-साथ वह अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल भी करती हैं और साथ ही साथ वर्कशॉप भी चलाती हैं उनका कहना है कि उनके काम में निखार ग्राहकों की वजह से आ गया है।

Advertisement

U2BGLXO73BJYNGGVWILR23PV7I scaled

क्योंकि वह अपने ग्राहकों को उनकी बातों को बहुत अच्छे से सुनति हैं और उनकी पसंद को सामने रखकर चीजों को तैयार करती हैं।

Advertisement