Connect with us

iraq

ईरान में सरकार बदलने के बाद लोगों की बढ़ी परेशानी, बंधक बने लोंगो की करवाई पर लगी रोक

1192851 354640306

ईरान में कैदी ईरान मूल के ब्रिटिश नागरिक नाज़नीन जगारी के पति रिचर्ड रेडक्लिफ के द्वारा संयुक्त राष्ट्र से यहां दरख्वास्त की गई है

कि वह नाज़नीन की रिहाई के लिए पूरी पूरी कोशिश करें।

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रिचर्ड रेडक्लिफ के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है

Iran news UK Nazanin Zaghari Ratcliffe hostage 400 million debt bbc newsnight coronavirus ppe Elika Ashoori 5 3035790

कि संयुक्त राष्ट्र नाज़नीन को पूरी सुरक्षा के साथ रिहाई कराने के लिए तत्काल रूप से हस्तक्षेप करें।

आपको बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति के पद का भार संभालते के बाद से ही तेहरान के द्वारा

Advertisement

इस हफ्ते नाज़नीन और नाज़नीन के साथ दूसरे दोहरे नागरिकता वाले लोगों की रिहाई को वर्तमान समय मे रोक दिया गया है

जिससे कि बहुत सारि समस्याएँ खड़ी हो चुकी हैं।

 

Advertisement

रिचर्ड रेडक्लिफ ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि हम पिछले कुछ समय से खामोश थे

और सरकार से बिल्कुल यह उम्मीद लगाए हुए थे कि ब्रिटेन की सरकार के ईरान के साथ वार्तालाप कामगर साबित हो सकेंगी

लेकिन ईरान के बंधक बने लोगों की रिहाई के लिए बातचीत को रोक देने का ऐलान इस बात की ओर इशारा करता है

Advertisement

कि ईरान में सरकार बदल जाने के बाद मामला काफी ज्यादा खराब हो चुका है।

1191631 1018611645

 

आपको बता दें कि नाज़नीन जगारी को साल 2016 में कैद कर लिया गया था

लेकिन इस साल अप्रैल में उन्हें एक और साल के लिए सजा बढ़ा दी गई थी।

Advertisement