ईरान में कैदी ईरान मूल के ब्रिटिश नागरिक नाज़नीन जगारी के पति रिचर्ड रेडक्लिफ के द्वारा संयुक्त राष्ट्र से यहां दरख्वास्त की गई है
कि वह नाज़नीन की रिहाई के लिए पूरी पूरी कोशिश करें।
सऊदी अरब के अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रिचर्ड रेडक्लिफ के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है
कि संयुक्त राष्ट्र नाज़नीन को पूरी सुरक्षा के साथ रिहाई कराने के लिए तत्काल रूप से हस्तक्षेप करें।
आपको बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति के पद का भार संभालते के बाद से ही तेहरान के द्वारा
इस हफ्ते नाज़नीन और नाज़नीन के साथ दूसरे दोहरे नागरिकता वाले लोगों की रिहाई को वर्तमान समय मे रोक दिया गया है
जिससे कि बहुत सारि समस्याएँ खड़ी हो चुकी हैं।
रिचर्ड रेडक्लिफ ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि हम पिछले कुछ समय से खामोश थे
और सरकार से बिल्कुल यह उम्मीद लगाए हुए थे कि ब्रिटेन की सरकार के ईरान के साथ वार्तालाप कामगर साबित हो सकेंगी
लेकिन ईरान के बंधक बने लोगों की रिहाई के लिए बातचीत को रोक देने का ऐलान इस बात की ओर इशारा करता है
कि ईरान में सरकार बदल जाने के बाद मामला काफी ज्यादा खराब हो चुका है।
आपको बता दें कि नाज़नीन जगारी को साल 2016 में कैद कर लिया गया था
लेकिन इस साल अप्रैल में उन्हें एक और साल के लिए सजा बढ़ा दी गई थी।