Connect with us

iraq

इराक़ कलाकार ने धागे से बनाए खूबसूरत चेहरे, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ नाम

1323921 607165403

इराक के आर्टिस्ट सईद हवेदी ने धागो और किलों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति को तैयार करने का सम्मान हासिल कर लिया है।

हवेदी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने कलाकृति का रजिस्ट्रेशन करवाया है। अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक कलाकृति में करीब 500 कीलें और करीब 6637 मीटर लंबे धागे इस्तेमाल किए गए हैं।

Advertisement

154 180711 iraqi artist paintings thread nails 2

कहा जा सकता है कि इस बेहद खास कलाकृति में इस्तेमाल होने वाले धागों की लंबाई अफ्रीका के बेहद मशहूर केलिमगरु पहाड़ की ऊंचाई से भी ज्यादा होगी।

 

इस कलाकृति में इस्तेमाल होने वाले धागों की समग्र लंबाई दुबई के बेहद मशहूर खलीफा टावर की लंबाई से 8 गुना ज्यादा बताई जा रही है इस कलाकृति में मिस्र की एक मशहूर महिला जिस्ज नाम लजिना सलाह है कि चेहरे को उजागर किया गया है।

Advertisement

1323916 951618168

इस कलाकृति में सफेद औऱ काले रंग को इस्तेमाल किया गया है। इराक़ के अर्टिस्ट ने बरस नाम की बीमारी को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है।

उतना ही नही उन्होंने दुनियाभर में मौजूद बरस नाम की बीमारी के मरीज़ों के लिए इंसानियत का एक ख़ास पैग़ाम भेजा है। उन्होंने अपनी यह कोशिश अपने कला के ज़रिए से पेश की है।

Advertisement