इराक के आर्टिस्ट सईद हवेदी ने धागो और किलों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति को तैयार करने का सम्मान हासिल कर लिया है।
हवेदी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने कलाकृति का रजिस्ट्रेशन करवाया है। अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक कलाकृति में करीब 500 कीलें और करीब 6637 मीटर लंबे धागे इस्तेमाल किए गए हैं।
कहा जा सकता है कि इस बेहद खास कलाकृति में इस्तेमाल होने वाले धागों की लंबाई अफ्रीका के बेहद मशहूर केलिमगरु पहाड़ की ऊंचाई से भी ज्यादा होगी।
इस कलाकृति में इस्तेमाल होने वाले धागों की समग्र लंबाई दुबई के बेहद मशहूर खलीफा टावर की लंबाई से 8 गुना ज्यादा बताई जा रही है इस कलाकृति में मिस्र की एक मशहूर महिला जिस्ज नाम लजिना सलाह है कि चेहरे को उजागर किया गया है।
इस कलाकृति में सफेद औऱ काले रंग को इस्तेमाल किया गया है। इराक़ के अर्टिस्ट ने बरस नाम की बीमारी को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है।
उतना ही नही उन्होंने दुनियाभर में मौजूद बरस नाम की बीमारी के मरीज़ों के लिए इंसानियत का एक ख़ास पैग़ाम भेजा है। उन्होंने अपनी यह कोशिश अपने कला के ज़रिए से पेश की है।