Connect with us

iraq

इराक में सियासी दलों द्वारा अस्पताल में आग लगाने पर आइसोलेशन वार्ड में फँसे 52 लोग बुरी तरह झुलसे

Facebook Ad 1200x628 px 22

इराक के दक्षिणी इलाके जिसका नाम नासिरया अस्पताल में सोमवार की रात को कोरोना से प्रभावित मरीजों के एक आइसोलेशन सेंटर के अंदर भीषण आग लग जाने की वजह से जान-माल का भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

capture 0
अरब न्यूज़ और फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने का हादसा नासिरया इलाके के एक अस्पताल अल हसीन में हुआ था आग लगने के बाद तुरंत ही उस जगह से मरीजों को बाहर निकाला गया था.

सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली वीडियो क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से अस्पताल के अंदर से काले धुंवे उठ रहे हैं और वहाँ का आसमान भी बिल्कुल काला पड़ गया था स्थानीय नागरिक सुरक्षा अधिकारियों की सूझबूझ और कोशिशों के चलते इस भीषण आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया था।

Advertisement

agggg

दक्षिणी इराक सरकार के द्वारा इमरजेंसी स्थिति का ऐलान कर दिया गया छुट्टी पर गए हुए डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो पिछले 3 महीने के दौरान इराक के अस्पताल में आग लगने की यह दूसरी घटना बताई जा रही है।

इससे पहले अप्रैल में बगदाद के एक अस्पताल में आग लग जाने की वजह से 82 लोगों की मौत हो गई थी वही 110 लोग जख्मी हालत में पाए गए थे।

7 4
बताया जा रहा है कि आइसोलेशन वार्ड के अंदर मौजूद लोग झुलस कर मर चुके हैं सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है अस्पताल की इमारत के अंदर प्रभावित लोगों के फंसे होने का अंदेशा किया जा रहा है।

आइसोलेशन वार्ड के अंदर 60 मरीजों की गुंजाइश है जिसमे से 16 लोगों को बचा लिया गया है।

Advertisement