इराक के दक्षिणी इलाके जिसका नाम नासिरया अस्पताल में सोमवार की रात को कोरोना से प्रभावित मरीजों के एक आइसोलेशन सेंटर के अंदर भीषण आग लग जाने की वजह से जान-माल का भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
अरब न्यूज़ और फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने का हादसा नासिरया इलाके के एक अस्पताल अल हसीन में हुआ था आग लगने के बाद तुरंत ही उस जगह से मरीजों को बाहर निकाला गया था.
सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली वीडियो क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से अस्पताल के अंदर से काले धुंवे उठ रहे हैं और वहाँ का आसमान भी बिल्कुल काला पड़ गया था स्थानीय नागरिक सुरक्षा अधिकारियों की सूझबूझ और कोशिशों के चलते इस भीषण आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया था।
दक्षिणी इराक सरकार के द्वारा इमरजेंसी स्थिति का ऐलान कर दिया गया छुट्टी पर गए हुए डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो पिछले 3 महीने के दौरान इराक के अस्पताल में आग लगने की यह दूसरी घटना बताई जा रही है।
इससे पहले अप्रैल में बगदाद के एक अस्पताल में आग लग जाने की वजह से 82 लोगों की मौत हो गई थी वही 110 लोग जख्मी हालत में पाए गए थे।
बताया जा रहा है कि आइसोलेशन वार्ड के अंदर मौजूद लोग झुलस कर मर चुके हैं सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है अस्पताल की इमारत के अंदर प्रभावित लोगों के फंसे होने का अंदेशा किया जा रहा है।
आइसोलेशन वार्ड के अंदर 60 मरीजों की गुंजाइश है जिसमे से 16 लोगों को बचा लिया गया है।