सऊदी अरब में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया है कि सोमवार से बुधवार तक देश के ज्यादातर इलाकों का मौसम अवस्थी रहने की उम्मीद की जा रही है सऊदी अरब के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा यह उम्मीद जाहिर की गई है कि तबुक, शुमालिया सिमा, अल जूफ, और हाईल इलाके, मदीना मुनव्वरा, के उत्तरी इलाके में तापमान मंगलवार और बुधवार को फ्रीजिंग प्वाइंट से 2 से 6 डिग्री नीचे चला गया।
राष्ट्रीय केंद्र का कहना है कि सोमवार और मंगलवार के दिन तक तबुक, शुमालिया सिमा, अल जूफ, और हाईल इलाके में बारिश की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा असीर, बाहा, जाज़न के अलावा रियाद और अल शिरकिया के उत्तरी इलाके में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया कि सोमवार और मंगलवार के दिन तक तबूक इलाके के अलवर और अल्कान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। तबूक मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा में सोमवार से बुधवार तक चलने की उम्मीद की जा रही है। धूल भरी हवाओं के चलने की वजह से इन इलाकों में दृष्टि धुँधली पड़ सकती है।