Connect with us

Saudi Arab

ऐसा रहेगा मौसम का हाल कहीं बारिश कहीं तूफान

1359451 1808122701

सऊदी अरब में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया है कि सोमवार से बुधवार तक देश के ज्यादातर इलाकों का मौसम अवस्थी रहने की उम्मीद की जा रही है सऊदी अरब के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा यह उम्मीद जाहिर की गई है कि तबुक, शुमालिया सिमा, अल जूफ, और हाईल इलाके, मदीना मुनव्वरा, के उत्तरी इलाके में तापमान मंगलवार और बुधवार को फ्रीजिंग प्वाइंट से 2 से 6 डिग्री नीचे चला गया।

 

Advertisement

राष्ट्रीय केंद्र का कहना है कि सोमवार और मंगलवार के दिन तक तबुक, शुमालिया सिमा, अल जूफ, और हाईल इलाके में बारिश की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा असीर, बाहा, जाज़न के अलावा रियाद और अल शिरकिया के उत्तरी इलाके में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है।

 

राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया कि सोमवार और मंगलवार के दिन तक तबूक इलाके के अलवर और अल्कान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। तबूक मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा में सोमवार से बुधवार तक चलने की उम्मीद की जा रही है। धूल भरी हवाओं के चलने की वजह से इन इलाकों में दृष्टि धुँधली पड़ सकती है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *