Connect with us

Saudi Arab

जद्दा में कच्ची बस्तियों के सारे घर हुए ध्वस्त, किराये पर रहने वालो सभी कामगारों और प्रवासियों के साथ सऊदी के गरीबो को नए घर का बंदोबस्त

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 14T173527.128

सऊदी सरकार के द्वारा जद्दा में कच्ची बस्तियों को खाली कराने के बाद उनके मकानों में रहने वालों को मुफ्त में निवास करीब 550 सऊदी परिवारों को रहने की जगह प्रदान की जा रही है और इसकी व्यवस्था की जा रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक सऊदी सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए मकान किराए पर हासिल किए गए हैं जो कच्ची बस्तियों में रहते थे और उनके पास अपने निवास के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे।

makkah 2

أحياء قديمة بالعاصمة المقدسة. (تصوير: سامي بوقس)

सऊदी सरकार के द्वारा जद्दा में कच्ची बस्तियों के निवासियों के लिए एक कमेटी गठित की गई है यही कमेटी इन बस्तियों के स्थानीय निवासियों के लिए मुफ्त में रहने का बंदोबस्त कर रही है।

कमेटी काइस सम्बंध में कहना है कि यहां पर रहने वाले लोगों के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई है पहली श्रेणी में उन परिवारों को रखा गया है जो सामाजिक प्रयोजन पर थे और वह कच्ची आबादी के मकानों में रह रहे थे।

1357856 1100811307

उनके आवेदन पर 550 से ज्यादा परिवारों को निवास प्रदान किए गए हैं यह वह नागरिक हैं जिनके मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं उन्हें बाकायदा मकान प्रदान किए जाएंगे इस श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए करीब 4 हज़ार 786 मकान आवंटित किए गए हैं जो इस साल 2022 के आखिर तक तैयार हो जाएंगे।

Advertisement

1359401 689191101

दूसरी श्रेणी में कच्ची बस्ती के वह लोग आते हैं जिनके मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं और उनके पास मकान की रजिस्ट्री के कागज भी मौजूद है। सरकार के द्वारा मुआवजे को प्रदान करने तक उनके लिए मकान किराए पर हासिल किया गया है।

 

तीसरी श्रेणी में वह लोग आते हैं जो कच्ची आवादी के मकान रखते थे और उनका संबंध सामाजिक प्रायोजन से नहीं और ना ही उनके पास मकान के कागज मौजूद थे उनका संबंध गरीबी रेखा के नीचे है उन्होंने कल्याण संगठन का सहयोग प्राप्त है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *