सऊदी सरकार के द्वारा जद्दा में कच्ची बस्तियों को खाली कराने के बाद उनके मकानों में रहने वालों को मुफ्त में निवास करीब 550 सऊदी परिवारों को रहने की जगह प्रदान की जा रही है और इसकी व्यवस्था की जा रही है।
सऊदी अरब के ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक सऊदी सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए मकान किराए पर हासिल किए गए हैं जो कच्ची बस्तियों में रहते थे और उनके पास अपने निवास के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
أحياء قديمة بالعاصمة المقدسة. (تصوير: سامي بوقس)
सऊदी सरकार के द्वारा जद्दा में कच्ची बस्तियों के निवासियों के लिए एक कमेटी गठित की गई है यही कमेटी इन बस्तियों के स्थानीय निवासियों के लिए मुफ्त में रहने का बंदोबस्त कर रही है।
कमेटी काइस सम्बंध में कहना है कि यहां पर रहने वाले लोगों के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई है पहली श्रेणी में उन परिवारों को रखा गया है जो सामाजिक प्रयोजन पर थे और वह कच्ची आबादी के मकानों में रह रहे थे।
उनके आवेदन पर 550 से ज्यादा परिवारों को निवास प्रदान किए गए हैं यह वह नागरिक हैं जिनके मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं उन्हें बाकायदा मकान प्रदान किए जाएंगे इस श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए करीब 4 हज़ार 786 मकान आवंटित किए गए हैं जो इस साल 2022 के आखिर तक तैयार हो जाएंगे।
दूसरी श्रेणी में कच्ची बस्ती के वह लोग आते हैं जिनके मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं और उनके पास मकान की रजिस्ट्री के कागज भी मौजूद है। सरकार के द्वारा मुआवजे को प्रदान करने तक उनके लिए मकान किराए पर हासिल किया गया है।
तीसरी श्रेणी में वह लोग आते हैं जो कच्ची आवादी के मकान रखते थे और उनका संबंध सामाजिक प्रायोजन से नहीं और ना ही उनके पास मकान के कागज मौजूद थे उनका संबंध गरीबी रेखा के नीचे है उन्होंने कल्याण संगठन का सहयोग प्राप्त है।