खाड़ी में कोरो ना वाय रस के मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए इस म हामारी से निपटने के लिए कतर में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सीय और प्रशासन की यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी है।
एएफपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी सहयोग काउंसिल की रियासत में पिछले महीनों में को रोनावा यरस के नए मामलों को ज्यादा रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
हम्द मेडिकल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी कीए गए निर्देशों में कहा गया है कि कतर में को रोना महामारी से प्रभावित लोगों की तादाद में वर्तमान बढ़ोतरी होने की वजह से इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए काम करने वाले क्लीनिकल और प्रशासन के यूनिट के लिए मंजूर की गई
छुट्टियों के आवेदन को रोकने का बड़ी मुश्किल से फैसला लिया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चिकित्सीय यूनिट की आने वाले नए नोटिस तक लागू रहेगा।
को रोना वा यरस के फैलाव की शुरुआत से लेकर । को रोना की वजह से होने वाली मौत 616 दर्ज की गई है।
इसके अलावा दुनिया भर में सबसे ज़्यादा वैक्सिनेशन की दर होने के बावुजूद यूनाइटेड अरब अमीरात ने खाड़ी देश मे सबसे ज़्यादा 7 लाख 53 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।