Connect with us

Kuwait

अब तक कतर में 2 लाख 48 हज़ार एक्टिव मामले दर्ज ,क़तर में बढ़ते को रोना को देखते स्वास्थ्य यूनिट की छुट्टियां हुई रदद्

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 06T171509.173

खाड़ी में कोरो ना वाय रस के मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए इस म हामारी से निपटने के लिए कतर में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सीय और प्रशासन की यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी है।

 

Advertisement

एएफपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी सहयोग काउंसिल की रियासत में पिछले महीनों में को रोनावा यरस के नए मामलों को ज्यादा रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

795101 1513652296

हम्द मेडिकल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी कीए गए निर्देशों में कहा गया है कि कतर में को रोना महामारी से प्रभावित लोगों की तादाद में वर्तमान बढ़ोतरी होने की वजह से इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए काम करने वाले क्लीनिकल और प्रशासन के यूनिट के लिए मंजूर की गई

2177371 1524002124

छुट्टियों के आवेदन को रोकने का बड़ी मुश्किल से फैसला लिया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चिकित्सीय यूनिट की आने वाले नए नोटिस तक लागू रहेगा।

Advertisement

1329931 1915843092

को रोना वा यरस के फैलाव की शुरुआत से लेकर । को रोना की वजह से होने वाली मौत 616 दर्ज की गई है।

794141 54814770

इसके अलावा दुनिया भर में सबसे ज़्यादा वैक्सिनेशन की दर होने के बावुजूद यूनाइटेड अरब अमीरात ने खाड़ी देश मे सबसे ज़्यादा 7 लाख 53 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisement