कुवैत ने अपने नागरिकों से बयान जारी करते हुए कह दिया है कि वह पहली फुर्सत में ही ब्रिटेन फ्रांस और जर्मनी को छोड़ दें इन तीनों ही देशों में ओ मिक्रोन कोरो ना वाय रस बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है।
इससे बचाव के लिए इन तीनों देशों से तुरंत ही निकलना बहुत जरूरी हो चुका है। सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों के दूतावास के द्वारा अलग-अलग बयान जारी कर दिया गया है कि को रोनावाय रस की नई लहर बहुत तेज़ी के साथ बढ़ती जा रही है। इन देशों को छोड़ना ही बेहतर है।
कुवैत के दूतावास के द्वारा सभी नागरिको को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वह इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय की बुलाने पर आ जाए। उन्होंने कहा है कि कुवैत से इस वक्त ना तो ब्रिटेन की यात्रा करें और ना ही फ्रांस और जर्मनी की तरफ जाएं।
यह सावधानी तीनों ही देशों में ओ मिक्रोन से पैदा होने वाली स्थिति को देखते हुए करना बेहद जरूरी हो चुकी है। कुवैत के दूतावास के द्वारा अपने नागरिकों से यह भी कहा गया है
कि अगर उनके दिमाग में कोई भी सवाल हो तो वह पहली फुर्सत में हीं काउंसिल या फिर दूतावास के जरिए से संपर्क करते हुए पूछ सकते हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में 24 घंटे हमारी सेवा उपलब्ध रहेगी और आपके किसी भी सवाल का जवाब देना हमारा कर्तव्य होगा।