Connect with us

Kuwait

कुवैत ने अपने नागरिकों से तुरंत तीन देश छोड़ने के लिए कहा-

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 08T143619.291

कुवैत ने अपने नागरिकों से बयान जारी करते हुए कह दिया है कि वह पहली फुर्सत में ही ब्रिटेन फ्रांस और जर्मनी को छोड़ दें इन तीनों ही देशों में ओ    मिक्रोन कोरो ना वाय रस बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है।

981e226e 37e3 4a3f 92f7 1643a

इससे बचाव के लिए इन तीनों देशों से तुरंत ही निकलना बहुत जरूरी हो चुका है। सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों के दूतावास के द्वारा अलग-अलग बयान जारी कर दिया गया है कि को रोनावाय रस की नई लहर बहुत तेज़ी के साथ बढ़ती जा रही है। इन देशों को छोड़ना ही बेहतर है।

Advertisement

kuwait gulf insider

कुवैत के दूतावास के द्वारा सभी नागरिको को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वह इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय की बुलाने पर आ जाए। उन्होंने कहा है कि कुवैत से इस वक्त ना तो ब्रिटेन की यात्रा करें और ना ही फ्रांस और जर्मनी की तरफ जाएं।

1333851 1664845465

यह सावधानी तीनों ही देशों में ओ मिक्रोन से पैदा होने वाली स्थिति को देखते हुए करना बेहद जरूरी हो चुकी है। कुवैत के दूतावास के द्वारा अपने नागरिकों से यह भी कहा गया है

1333426 2144610344

 

Advertisement

कि अगर उनके दिमाग में कोई भी सवाल हो तो वह पहली फुर्सत में हीं काउंसिल या फिर दूतावास के जरिए से संपर्क करते हुए पूछ सकते हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में 24 घंटे हमारी सेवा उपलब्ध रहेगी और आपके किसी भी सवाल का जवाब देना हमारा कर्तव्य होगा।

Advertisement