कुवैत की फौज में पहली बार महिलाओं को भर्ती करने की इजाजत दे दी गई है कुवैत फौज के कमांडर का कहना है कि 2 महीने पहले इस फैसले को किया गया था कि महिलाओं को सैन्य क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।
इस फैसले पर अमल करते हुए आने वाले रविवार के दिन से इस की भर्ती की शुरुआत कर दी गई है सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत की फौज की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ग्रैजुएट डिप्लोमा होल्डर 12 वीं 11 वीं या उससे कम शिक्षा ग्रहण करने वाली महिलाओं को नॉन कमीशन ऑफिसर और ऑफिसर के लिए दरख्वास्त देने का अवसर दिया गया है।
बताया गया है कि उम्मीदवार महिलाओं के लिए जारी किए गए शर्तो में बताया गया है कि आवेदन करने वाली महिला के लिए यह जरूरी है कि वह कुवैत की ही हो उम्र की सीमा को 18 से 26 साल रखा गया है। उम्र की सीमा से प्रोफेशनल और कला महारत के क्षेत्र से संबंध रखने वाली महिला महिलाओं को छूट मिलेगी उम्मीदवार महिलाएं सेहतमंद और अच्छे किरदार की मालिक होनी चाहिए।
भर्ती होने के लिए एक शर्त यह भी रखी गई है कि उम्मीदवार महिला फौजदारी के किसी मुकदमे या फिर अखलाक की गतिविधियों धोखाधड़ी जैसे किसी भी केस की सजा में शामिल ना हो यहां तक कि महिला की डिग्री कुवैत के द्वारा मंजूर की गई हो।