Connect with us

Kuwait

फौज में पहली बार शामिल किया गया मुस्लिम महिलाओ को

FBj XYKUUAsYoCO

कुवैत की फौज में पहली बार महिलाओं को भर्ती करने की इजाजत दे दी गई है कुवैत फौज के कमांडर का कहना है कि 2 महीने पहले इस फैसले को किया गया था कि महिलाओं को सैन्य क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।

 

Advertisement

इस फैसले पर अमल करते हुए आने वाले रविवार के दिन से इस की भर्ती की शुरुआत कर दी गई है सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत की फौज की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ग्रैजुएट डिप्लोमा होल्डर 12 वीं 11 वीं या उससे कम शिक्षा ग्रहण करने वाली महिलाओं को नॉन कमीशन ऑफिसर और ऑफिसर के लिए दरख्वास्त देने का अवसर दिया गया है।

royal oman police copy1

 

बताया गया है कि उम्मीदवार महिलाओं के लिए जारी किए गए शर्तो में बताया गया है कि आवेदन करने वाली महिला के लिए यह जरूरी है कि वह कुवैत की ही हो उम्र की सीमा को 18 से 26 साल रखा गया है। उम्र की सीमा से प्रोफेशनल और कला महारत के क्षेत्र से संबंध रखने वाली महिला महिलाओं को छूट मिलेगी उम्मीदवार महिलाएं सेहतमंद और अच्छे किरदार की मालिक होनी चाहिए।

Advertisement

1319916 1609579447

भर्ती होने के लिए एक शर्त यह भी रखी गई है कि उम्मीदवार महिला फौजदारी के किसी मुकदमे या फिर अखलाक की गतिविधियों धोखाधड़ी जैसे किसी भी केस की सजा में शामिल ना हो यहां तक कि महिला की डिग्री कुवैत के द्वारा मंजूर की गई हो।

Advertisement