कुवैत में काम कर रही भारत मूल की एक घरेलू नौकर 1 साल तक घर वालों को खाने में गंदगी मिलाकर खिलाती रही है आखिरकार खुफिया कैमरों के जरिए से घरेलू नौकर की सारी गतिविधियों को देखा गया है।
अल अरबिया न्यूज़ के द्वारा कुवैत के अखबार के हवाले से बताया गया है कि घरेलू नौकरानी जो कि घर वालों से बदला लेने के लिए उन्हें अपनी गंदगी खिलाया करती थी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

demo pic
कुवैत अखबार के द्वारा अपने सूत्रों के हवाले से इस मामले के बारे में बताया गया कि भारतीय मूल की नौकरानी ने इस बात पर अपना बदला लेने की कोशिश की थी कि उसे जो कमरा रहने के लिए दिया गया था वह घर में रहने वाले अन्य लोगों के कमरे से अलग था और मकान की छत पर बनाया गया था।
घर वालों ने इस मामले के बारे में बताया कि कुछ समय से घर के सभी लोग खाने के खराब स्वाद की वजह से परेशान थे हालांकि इसका कारण किसी को मालूम नहीं चल रहा था। खाना इस कदर खराब क्यों बन रहा है
और इस वजह से जब सब परेशान हो गए और कुछ समझ नहीं आया तो बावर्ची खाने में खुफिया तौर पर कैमरा लगा दिया गया।
कैमरा लगाने के बाद जब इसकी रिकॉर्डिंग देखी गई तो पता चला कि खाना पकाने के दौरान भारतीय मूल की महिला खाने के अंदर अपनी गन्दगी मिलाया करती थी। जिसकी वजह से खाना इतना ज्यादा गंदे स्वाद का बनता था।