कुवैत सरकार के द्वारा छुट्टी पर जाकर 6 महीने तक वापस ना आने वाले घरेलू यूनिट के कर्मचारियों के निवास को रद्द करने का फैसला कर लिया गया है।
स्थानीय अखबार अलराई की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिसंबर 2021 से लेकर 6 महीने की अवधि के बारे में बताया गया है आंतरिक मंत्रालय के तहत रेसीडेंसी विभाग के द्वारा बताया गया है कि छुट्टी पर जाकर 6 महीने तक के लिए वापस ना आने वाले लोगों के निवास को रदद् करने पर इससे पहले भी अमल होता रहा है।
हालांकि कोरोना की वजह से उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है तो इस कानून को भी फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया था अब जबकि ज्यादातर देशों से उड़ानों की बहाली कर दी गई है तो पुराने कानून पर दोबारा से अमल किया जाने लगा है।
रेसिडेंसी विभाग के द्वारा बताया गया है कि यहाँ का नागरिक अगर अपने घरेलू कर्मचारियों को 6 महीने से ज्यादा की छुट्टी देने की इजाजत देना चाहेंगे तो उन्हें विभाग को यह सूचित करना होगा हालांकि यह सूचना उन्हें 6 महीने का समय खत्म होने से पहले देनी होगी।
हालांकि यह सूचना उन्हें 6 महीने तक के अरसे के खत्म होने से पहले ही देनी पड़ेगी नहीं तो उन्हें कर्मचारियों के निवास को स्वचालित सिस्टम के तहत रद्द कर दिया जाएगा।