Connect with us

Trending

इन 9 देशो में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर चला सकते है गाडी और कमा सकते है पैसा

1070303 driving licence

भारत में चार पहिया और दो पहिया हो या कमर्शियल गाडी इत्यादि को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) वह कार्ड है जिसको पाने के बाद आप सर्टिफाई हो जा ते है की आप गाडी को चला सकते है और कब तक चला सकता है

आइये हम आज आपको बताते है की किन किन देशो में आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी चला और पैसा कमा सकते है

Advertisement

1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरह ही सड़क के बाईं ओर ड्राइविंग की जाती है. अगर आपके एक वैध भारतीय लाइसेंस है तो आप 3 महीने तक क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी क्षेत्र और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में गाड़ी चला सकते हैं. यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत होती है.

2. अमेरिका
भारत में गाड़ी को सड़क के बायीं और चलाया जाता है जबकि अमेरिका में सड़क के दायीं और गाड़ी चलाई जाती है. यदि किसी भारतीय के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप अमेरिका में पूरे साल कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं. यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में नही है तो आपको अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के साथ साथ फॉर्म I-94 की कॉपी भी अपने साथ रखनी होगी.फॉर्म I-94 में आपके अमेरिका आने की तारीख लिखी होती है.जिससे आपके गाड़ी चलने की एक्सपायरी डेट का निर्धारण होता है

Advertisement

3.फ्रांस
इस देश में सड़क के दायीं तरफ गाड़ी चलायी जाती है. यहां की सड़कों पर आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से 1 साल तक ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं. हालांकि, हालाँकि आपको लाइसेंस की फ्रेंच कॉपी अपने साथ रखनी होगी ताकि आपको वहाँ किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा

4.जर्मनी
जर्मनी में भी सडक के दाई साइड गाड़ी चलाई जाती है. और इस देश में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से 6 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं. यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, लेकिन आपको अपने साथ इंडियन लाइसेंस की इंग्लिश में ट्रांसलेटिड कॉपी रखनी जरूरी है.

5. मॉरीशस
अगर आपके पास भारत का ड्राइविंग लाइसेंस (इंग्लिश भाषा में) और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट है तो आप इस छोटे से देश को एक दिन में ही पूरा घूम सकते हैं. यहाँ पर सड़क के बायीं और ड्राइविंग की जाती है.

Advertisement

6. नॉर्वे
मिडनाइट सन की जमीं कहे जाने वाले इस देश में गाड़ियाँ सड़क के दायीं तरफ चलायीं जाती हैं. यहाँ आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर सिर्फ 3 महीने ही गाड़ी चला सकते हैं

7. न्यूजीलैंड
भारतीय से गए ड्राइवर भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर न्यूजीलैंड में केवल तब ही ड्राइव कर सकते हैं जब वे 21 वर्ष या उससे ऊपर हों. यहाँ पर सड़क के बायीं तरफ गाड़ी चलाई जाती है. लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है,

8. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच गाड़ी चलाना किसी का भी सपना हो सकता है. स्विट्जरलैंड में गाड़ी सड़क के दायीं ओर चलाई जाती है. यहाँ कोई भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से 1 साल तक गाड़ी चला सकते हैं. हालांकि, अमेरिका और साउथ अफ्रीका की तरह यहां भी आपके ड्राइविंग लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है.

Advertisement

 

9. साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका में गाड़ी सड़क के बायीं ओर चलाई जाती है. साउथ अफ्रीका में गाड़ी चलाने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपके पास अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट भी होना चाहिए क्योंकि वहां की वाहन कम्पनियाँ गाड़ी किराये पर देते समय अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट भी मांगतीं हैं.

Advertisement