Connect with us

INDIA

18 साल में करा दिया अपनी बेटी का निकाह ,लेकिन शौहर ने दिया साथ ,पीसीएस परीक्षा पास कर रचा वसीमा ने रच दिया इतिहास

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 15T190802.699

जिंदगी किसी के लिए आसान नहीं होती ऐसे तो लेकिन महिलाओ के लिए तो इसके पैमाने ही कुछ लग है उन्हें हर वक़्त समाज ,परिवार, ससुराल , परम्परा रूढ़ि वाड़ी सोच , उपसना न जाने किन किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है मगर इन हालातो को चुनौती देते हुए कुछ महिला अपने सपनो को पूरा कर ही लेती है उनमे से ही आज हम आपको बताने जा रहे

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की रहने वाली वसीमा शेख की कहानी जो की दरअसल काफी संघर्ष के बाद अब महाराष्ट्र में लोक सेवा आयोग तीसरे नंबर पर हैं और कलेकटर बन कर उभरी है

Advertisement

आपको बता दे की वसीमा का एक साधारण मुस्लिम महिला से डिप्टी कलेक्टर बनने तक का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, इसके लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

compressed vuw4.jpeg 1024x783 1

जिसके बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनके पिता भी मानसिक रूप से असंतुलित पाए गए थे। जिसके चलते जिम्मेदारियां भी अधिक बढ़ गयी थी

अम्मी घर चलाने के लिए बाहर जाती है और चूड़ियाँ बेचकर घर का चक्कर लगाती है ताकि वह अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में हम ही समझ सकते हैं कि वसीमा को शुरू से ही कितनी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा

Advertisement

भाई ने पढ़ाई के लिए पैसे दिए

20210324 205514 e1657891497182
वसीम का भाई जो की रिक्शा भी चलाता था. वही वसीमा के छोटे भाई ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और एक छोटी सी कंपनी में नौकरी शुरू की जिसने जल्द ही वसीमा की शिक्षा का ध्यान रखा।

वसीमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम नगर परिषद के स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक के एक हाई स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इस तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई एक सरकारी स्कूल में की। कहा जाता है कि वसीमा शेख छोटी उम्र से ही पढ़ने में बहुत तेज थी, जो सोचती थी उसी के मुताबिक जीती थी।

18 साल की उम्र में हुई निकाह

Advertisement

ezgif.com gif maker 1
वसीमा के सपने बहुत बड़े थे लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है, जैसा कि हमारे समाज में अक्सर होता है कि लड़कियों की शादी जल्दी हो जाती है, ठीक वैसे ही जैसे वसीमा की शादी महज 18 साल की उम्र में हुई थी।

लेकिन किस्मत साथ थी। उनके पति का नाम शेख हैदर है, और वह उस समय महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही थीं, इसलिए उनके पति ने उनकी पढ़ाई में मदद की और हर कदम पर उनका साथ दिया। और फिर क्या वसीमा ने सफलता की सीधी पर अपने कदम जमा दिए

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *