Connect with us

World

अरब या किसी भी देश में भारतीय पासपोर्ट खो जाए या ज़ब्त हो जाये तो तुरंत करे ये काम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 14T165720.945 e1657798060135

विदेश जाने वाले सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पासपोर्ट को संभाल कर रखें। पासपोर्ट रखने में हुई कोई भी लापरवाही कितनी भरी पद सकती है इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है

तमाम सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तो इसके कुछ जरूरी कदम उठाने होते हैं। जो की निम्नलिखित है

Advertisement

भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो क्या करें?

अगर किसी भी प्रकार से किसी भारतीय का पासपोर्ट कही हो जाताहै तो सबसे पहले इसकी सुचना स्थानीय और नजदीकी पोलिस ठाणे में दे ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बने। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना दूतावास को देनी चाहिए ताकि पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।

तत्कालीन फ्लाइट होने पर मिलता है इमरजेंसी सर्टिफिकेट

Advertisement

अगर किसी व्यक्ति की तत्कालीन फ्लाइट होती है तो उसे दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे दिखा कर वह यात्री अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकता है

आपको बता दे की इसके बाद इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसके लिए जरूरी कागजात जैसे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, खोए हुए पासपोर्ट का फोटो कॉपी, ऑनलाइन f.i.r आदि की जरूरत पड़ती है।

पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था आदि की जानकारी दी अधिकारियों के द्वारा मांगी जाती है।

Advertisement