विदेश जाने वाले सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने पासपोर्ट को संभाल कर रखें। पासपोर्ट रखने में हुई कोई भी लापरवाही कितनी भरी पद सकती है इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है
तमाम सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तो इसके कुछ जरूरी कदम उठाने होते हैं। जो की निम्नलिखित है
भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो क्या करें?
अगर किसी भी प्रकार से किसी भारतीय का पासपोर्ट कही हो जाताहै तो सबसे पहले इसकी सुचना स्थानीय और नजदीकी पोलिस ठाणे में दे ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बने। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना दूतावास को देनी चाहिए ताकि पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।
तत्कालीन फ्लाइट होने पर मिलता है इमरजेंसी सर्टिफिकेट
अगर किसी व्यक्ति की तत्कालीन फ्लाइट होती है तो उसे दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे दिखा कर वह यात्री अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकता है
आपको बता दे की इसके बाद इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसके लिए जरूरी कागजात जैसे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, खोए हुए पासपोर्ट का फोटो कॉपी, ऑनलाइन f.i.r आदि की जरूरत पड़ती है।
पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था आदि की जानकारी दी अधिकारियों के द्वारा मांगी जाती है।